मधुपुर. अनुमंडल कार्यालय कक्ष में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर एसडीओ राजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजन समिति, सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान के शिक्षक व शिक्षिकाओं की एक बैठक हुई. बैठक में 15 अगस्त के कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया. मौके पर एसडीओ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पूरे धूमधाम से मनाया जायेगा. समारोह की भव्य व आकर्षक बनाने को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. परेड व डिस्प्ले प्रदर्शन को लेकर उन्होंने सभी आवश्यक तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने जेपीएससी परीक्षा सहित अन्य परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अनुमंडल क्षेत्र के जितने भी छात्र सफल हुए है उनको सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावे 13 अगस्त को पुरुष मैराथन दौड़ फागो मंदिर से व 14 अगस्त को महिला मैराथन दौड़ टिटहियाबाग दुर्गा मंदिर से कराये जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही 12 अगस्त को सभी स्कूलों की तैयारी का पूर्वाभ्यास डाकबंगला मैदान में किया जायेगा. 15 अगस्त आयोजित होने वाले कार्यक्रम में परेड व मार्च फास्ट विद बैंड में कार्मेल स्कूल, मधुस्थली विद्यापीठ, कस्तूरबा गांधी गर्ल्स स्कूल, महेंद्रमुनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मीडिल स्कूल तिलक कला विद्यालय शामिल होंगे. बिना बैंड में उच्च विद्यालय अंची देवी सर्राफ गर्ल्स प्लस टू, संत जोसेफ हाइस्कूल, न्यू संत जेवियर्स हाइस्कूल, रेड कारपेट हाइस्कूल, शालोम हाइस्कूल, केंद्रीय विद्यालय, एमएलजी प्लस टू विद्यालय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय शामिल होंगे. वहीं, बिना बैंड में मध्य विद्यालय भेड़वा, उर्दू मध्य विद्यालय खल्लासी मोहल्ला, शालोम स्कूल बहादुरपुर, उर्दू गर्ल्स मिडिल स्कूल, उर्दू बॉयज मिडिल स्कूल, अंची देवी गर्ल्स मिडिल स्कूल, न्यू संत जेवियर्स मिडिल स्कूल, मिडिल स्कूल नगरपालिका, दून पब्लिक स्कूल, आरएन टैगोर स्कूल भाग लेंगे. डिस्प्ले प्रतियोगिता के लिए कार्मेल स्कूल, महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू विद्यालय, मिडिल स्कूल तिलककला, मिडिल स्कूल भेड़वा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, न्यू संत जेवियर्स स्कूल भाग लेंगे. वही राष्ट्रीय गान कार्मेल स्कूल व राष्ट्रीय गीत महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विधा मंदिर द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा. संध्या को फैंसी फुटबॉल मैच प्रशासन एकादश व नागरिक एकादश के बीच खेले जाने का निर्णय लिया गया. सभी कार्यक्रम निर्धारित समय पर डाक बंगला मैदान में संपन्न किया जायेगा. बैठक में एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, महेंद्र घोष, अरविंद कुमार, फैयाज कैशर, संजय राय, रवि सिंह, राकेश वर्मा, दीपक मैसी सहित विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका मौजूद थे. हाइलार्ट्स : एसडीओ ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर शिक्षण संस्थान के शिक्षकों के साथ की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है