होम देश kedarnath yatra suspended for 2 days madmaheshwar yatra too केदारनाथ और मदमहेश्वर यात्रा पर 2 दिन तक लगी रोक; क्या वजह?, Uttarakhand Hindi News

kedarnath yatra suspended for 2 days madmaheshwar yatra too केदारनाथ और मदमहेश्वर यात्रा पर 2 दिन तक लगी रोक; क्या वजह?, Uttarakhand Hindi News

द्वारा

उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में खीर गंगा नदी में अचानक आए सैलाब में लापता लोगों की खोजबीन के बीच केदारनाथ यात्रा दो दिनों के लिए स्थगित कर दी गई। मदमहेश्वर धाम की यात्रा को भी 2 दिन तक स्थगित कर दिया गया है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागWed, 6 Aug 2025 10:31 PM

रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही बारिश और मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए केदारनाथ यात्रा दो दिनों के लिए स्थगित कर दी गई। अधिकारियों का कहना है कि धाम जाने के लिए पैदल मार्ग खतरनाक हो गया है। वहीं मदमहेश्वर घाटी में अत्यधिक बारिश हुई है। इस वजह से मदमहेश्वर धाम की यात्रा को भी 2 दिन तक स्थगित कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि पैदल मार्ग के कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। यही नहीं मौसम खराब होने से पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने की आशंका भी बनी हुई है। इस वजह से पैदल आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं और आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने 7 और 8 अगस्त को केदारनाथ और मध्यमहेश्वर धाम यात्रा स्थगित कर दी गई है।

वहीं मौसम की ओर से भी अगले 24 घंटे के लिए देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अन्य जिलों में अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात के साथ तूफान आने और जोरदार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए भी यात्रा को स्थगित किया गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। अन्य जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ बौछारें पड़ने या जोरदार बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने 8 अगस्त को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ बौछारें पड़ने या तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया