होम देश Everything not well between CM Fadnavis and Eknath Shinde in Maharashtra orders fuel rift buzz महाराष्ट्र में CM फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच सब ठीक नहीं? एक फैसले ने अटकलों को दे दी हवा, India News in Hindi

Everything not well between CM Fadnavis and Eknath Shinde in Maharashtra orders fuel rift buzz महाराष्ट्र में CM फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच सब ठीक नहीं? एक फैसले ने अटकलों को दे दी हवा, India News in Hindi

द्वारा
Hindi NewsIndia NewsEverything not well between CM Fadnavis and Eknath Shinde in Maharashtra orders fuel rift buzz

मामला एक अधिकारी की नियुक्ति से जुड़ा है। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक पद पर एक अधिकारी की नियुक्ति की। हालांकि फडणवीस ने शिंदे का फैसला पलटकर दूसरे अधिकारी को वह जिम्मेदारी सौंप दी।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Aug 2025 10:45 PM

महाराष्ट्र में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे के आदेश को पलट दिया है जिसके बाद उनके बीच मतभेदों को और हवा मिल गई है। यहां मुख्यमंत्री फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक ही पद पर नियुक्ति को लेकर अलग-अलग आदेश जारी कर दिए। इसके बाद एक ही पद पर दो अलग-अलग उम्मीदवारों की नियुक्ति को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई।

जानकारी के मुताबिक शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शहरी विकास विभाग ने अश्विनी जोशी को बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन प्रशासन के महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार सौंपने का आदेश जारी किया था। हालांकि इसके ठीक बाद मुख्यमंत्री फडणवीस के ऑफिस ने भी एक आदेश जारी कर शिंदे के आदेश को पलट दिया और उस पद पर आशीष शर्मा को नियुक्त कर दिया।

इससे पहले हाल ही में इस पद को संभाल रहे महाप्रबंधक एसवीआर श्रीनिवास रिटायर हो गए थे। राज्य सरकार को अगले जनरल मैनेजर के पद के लिए अधिकारी की नियुक्ति करनी थी, जिसके बाद शिंदे और फडणवीस ने दो-दो अधिकारियों को एक ही पद दे दिया।

रोहित पवार ने साधा निशाना

विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधने से नहीं चुकी। एनसीपी (शरद पवार) के विधायक रोहित पवार ने सोशल मीडिया पर कहा, “महायुति सरकार का ‘सर्वश्रेष्ठ समन्वय’।” इस बीच इंडिया टुडे ने बताया कि इस मामले पर फडणवीस से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने जवाब दिया है कि उन्हें इस विषय की कोई जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें:रंग बदलने में गिरगिट से भी तेज हैं उद्धव; फडणवीस से मुलाकात पर शिंदे का तंज
ये भी पढ़ें:सब स्थिर है… उद्धव से मुलाकात के बाद, शिंदे और अजित पवार के सामने बोले फडणवीस
ये भी पढ़ें:ठाकरे बंधुओं की मराठी एकता के बीच शिंदे का ‘दलित’ दांव, आंबेडकर के पोते आ गए साथ

गौरतलब है कि देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद की शपथ लेने के बाद से ही उनके और एकनाथ शिंदे के बीच अनबन की अफवाहें चल रही हैं। इससे पहले बीते फरवरी में भी फडणवीस ने शिंदे के कुछ फैसलों को पलट दिया था जिसके बाद अफवाहों को और बल मिला था।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया