आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर को भी बेचने की होड़ मच गई। सप्ताह के तीसरे दिन यह शेयर 2 पर्सेंट से ज्यादा टूट गया और भाव 20 रुपये से कम पर है। यह गिरावट ऐसे समय में आई जब आलोक इंडस्ट्रीज ने वार्षिक आम बैठक का ऐलान किया है।
Alok Industries share price: शेयर बाजार बिकवाली मोड में है। इस माहौल के बीच टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी-आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर को भी बेचने की होड़ मच गई। सप्ताह के तीसरे दिन यह शेयर 2 पर्सेंट से ज्यादा टूट गया और भाव 20 रुपये से कम पर है। इस बीच, कंपनी ने वार्षिक आम बैठक की तारीख का भी ऐलान किया है।
कब होने वाली है बैठक
आलोक इंडस्ट्रीज ने वार्षिक आम बैठक का ऐलान किया है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि वार्षिक आम बैठक गुरुवार, 4 सितंबर, 2025 को होगी । यह बैठक शाम 4:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग / अन्य ऑडियो विजुअल माध्यमों से आयोजित की जाएगी।
शेयर का परफॉर्मेंस
आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर 18.87 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 18.40 रुपये के निचले स्तर तक आ गया। कारोबार के अंत में शेयर 1.85% टूटकर 18.52 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। अप्रैल 2025 में शेयर की कीमत 13.90 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का हाई 29.77 रुपये है। यह भाव अगस्त 2024 में था। इस बीच, बुधवार को सेंसेक्स 166.26 अंक टूटकर 80,543.99 अंक पर और निफ्टी 75.35 अंक के नुकसान से 24,574.20 अंक पर बंद हुआ।
कंपनी के बारे में
1986 में वजूद में आई आलोक इंडस्ट्रीज एक टेक्सटाइल कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई में है। कपास और पॉलिएस्टर, दोनों ही क्षेत्रों में इसकी मजबूत उपस्थिति है। कपास क्षेत्र में, कंपनी कताई से लेकर बुनाई, प्रोसेसिंग, तैयार कपड़े, चादरें, तौलिए और परिधानों तक एकीकृत है।
साल 2020 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन के साथ मिलकर, बकाया ऋणों की वसूली के लिए ऋणदाताओं द्वारा आयोजित दिवाला और दिवालियापन कानून नीलामी के माध्यम से आलोक इंडस्ट्रीज का सफलतापूर्वक अधिग्रहण किया। मार्च तिमाही के अंत में रिलायंस के पास कंपनी की 40% हिस्सेदारी थी, जबकि जेएम फाइनेंशियल एआरसी के पास कंपनी में 34.99% हिस्सेदारी थी।