गाजा में आए दिन मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. खाने की लाइनों में लगे गाजा वासियों पर इजराइली सेना और GHF के कमांडो लगातार गोलियां चला रहे हैं, वहीं अब एक एड ट्रक भी गाजा के लिए मौत लेकर आया है. खबरों के मुताबिक बुधवार तड़के मध्य गाजा में मानवीय सहायता का इंतजार कर रहे भूखे फ़िलिस्तीनियों की भीड़ पर एक सहायता ट्रक पलट जाने से 20 लोगों की मौत गई और दर्जनों अन्य घायल हुए हैं.
ये ट्रक उस सड़क पर पलटा है, जिसमें पहले से ही इजराइल सेना ने बमबारी की थी और उसे नष्ट कर दिया है. खबरों के मुताबिक इजराइली सेना मानवीय सहायता लेकर जा रहे कॉनवो को निर्धारित रास्ते से जाने नहीं दे रही है और बीच में बाधा डाल रही है. जिसकी वजह से ट्रकों को मजबूरन ऐसे रास्तों से जाना पड़ रहा है, जो असुरक्षित हैं.
मानवीय मदद में बाधा डाल रही इजराइली सेना
गाजा के सरकारी ऑफिस ने बताया कि इजराइली सेना ने ट्रक को उन असुरक्षित रास्तों से जाने के लिए मजबूर किया था जिन पर पहले बमबारी की जा चुकी थी और जो परिवहन के लिए उपयुक्त नहीं थे, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है. कार्यालय ने जोर देकर कहा कि इजराइल जानबूझकर मानवीय सहायता की सुरक्षित आपूर्ति में बाधा डाल रहा है, जिससे ड्राइवरों को मदद के लिए बेताब भूखे नागरिकों से भरे भीड़भाड़ वाले रास्तों से गुजरना पड़ रहा है.
गाजा सरकार का कहना है कि इन सभी के परिणामस्वरूप गाजा में अराजकता पैदा हो रही है और लोग ट्रकों को देखते ही उसपर धावा बोल दे रहे हैं, ट्रकों से सामान लूट लिया जाता है, और यह एक ऐसा परिणाम है जिसे इजराइल ने जानबूझकर अंजाम दे रहा है.
24 घंटों में 138 की मौत
इसके साथ ही गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइली बमबारी में पिछले 24 घंटों में 138 फिलिस्तीनी शहीद हो गए, जिनमें मलबे के नीचे से बरामद तीन शव भी शामिल हैं, और 771 अन्य घायल हुए हैं.