होम झारखंड नाबालिग ने बच्ची को दिया जन्म

नाबालिग ने बच्ची को दिया जन्म

द्वारा

शादी के झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप, पुलिस कर रही मामले की जांच कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र के बेकोबार में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर गर्भवती बना देने का मामला प्रकाश में आया है. लड़की के गर्भवती होने के बाद आरोपी युवक ने शादी से इंकार कर दिया और गांव छोड़ फरार हो गया. यही नहीं, लड़के के परिजनों ने भी मामले में ठोस हस्तक्षेप से मना कर दिया. इस बीच दो अगस्त को नाबालिग पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया है. मामले की शिकायत कोडरमा पुलिस को मिलने के बाद 31 जुलाई को केस दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी युवक राहुल कुमार फरार है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहा है. बताया जाता है कि नाबालिग लड़की को पड़ोस में रहने वाले युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया. पीड़िता जब गर्भवती हो गयी, तो उसने शादी से इंकार कर दिया. इस बीच बच्ची के गर्भवती होने की जानकारी उसके माता-पिता को हुई तो ग्रामीणों के समक्ष पूरी बात रखी गयी. साथ ही लड़के के पिता से बातचीत का प्रयास किया, लेकिन आरोपी के पिता ने इसे जानबूझकर फंसाने की बात कहते हुए बेबुनियाद बता दिया. इस बीच दो अगस्त को पीड़िता ने सदर अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया. इससे पहले गांव वालों ने लड़के के पिता से एक बार और बात करने के लिए बैठक की जिसमें लड़के के पिता ने कह दिया कि लड़की जिस शिशु को जन्म देगी उसका डीएनए कराया जाये, अगर वह मेरे बेटे के डीएनए से मिल जाएगा तो हम नाबालिग लड़की व उसके बच्चे को स्वीकार करने को तैयार हैं. ऐसे में मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंची और पीड़िता के बयान पर केस दर्ज किया गया. कोडरमा थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि नाबालिग के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में 31 जुलाई को ही मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी गांव से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया