होम झारखंड सतगावां में नहीं थम रहा बालू का अवैध उठाव

सतगावां में नहीं थम रहा बालू का अवैध उठाव

द्वारा

भंडरण किया गया बालू. प्रतिनिधि सतगावां. मॉनसून के आगमन के पूर्व बालू घाटों व नदियों से बालू उठाव पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है. एनजीटी के आदेश के बाद 10 जून से 15 अक्तूबर तक नदियों से बालू का उठाव नहीं किया जाना है. बावजूद प्रखंड के विभिन्न बालू घाट से अवैध उठाव जारी है. हालांकि, कहीं भी अवैध बालू उठाव की सूचना पर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई भी की जा रही है. कुछ दिनों पूर्व सतगावां प्रखंड में अवैध बालू उठाव मामले में 2 ट्रैक्टर को जब्त किये गये. बावजूद इसके प्रखंड के कई नदियों से अवैध तरीके से बालू उठाव हो रहा है. सतगावां में खनन विभाग की ओर से 3 बालू घाट नीलाम किये जाते थे जिसमें कटहरा, टेहरो और समलडीह आदि बालू घाट शामिल हैं. इन बालू घाटों की नीलामी में हर साल लगभग लाखों रुपये से ज्यादा के राजस्व की वसूली होती है, लेकिन पिछले 5 साल से इन घाटों की नीलामी नहीं हो रही है, फिर भी इन घाटों से बालू उठाव होता रहा है. अब तो एनजीटी ने बालू उठाव पर पूरी तरह रोक लगा दी है, फिर भी बालू उठाव हो रहा है. प्रखंड के सकरी नदी से ट्रैक्टर में बालू लोड किया जा रहा है, प्रखंड में इन दिनों बालू माफिया सक्रिय हैं. रात के अंधेरे में बालू का उठाव सकरी नदी से हो रहा है और समलडीह पैक्स भवन के अलावे अन्य स्थानों पर अवैध रूप से डंप किया जा रहा है. इधर थाना क्षेत्र के भखरा, मीरगंज, दुम्दुम्मा, पोखरडीहा, बाद, नावाडीह, समलडीह, सरवाहना, टेहरो कैरी, मरचोई, खूंटा आदि बालू घाटों से रात्रि 10 बजे के बाद बालू का उठाव जोरों पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया