घाना में हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद लगी आग.
घाना में रक्षा मंत्री और पर्यावरण मंत्री को ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. हादसे में दोनों मंत्रियों समेत 8 लोगों की मौत हो गई. हादसे का शिकार हुआ Z9 हेलीकॉप्टर सेना का था. मारे गए लोगों में दोनों मंत्रियों के अलावा वरिष्ठ नेता, सैन्य अधिकारी और चालक दल के सदस्य शामिल थे. हादसा इतना भीषण था कि पलक झपकते ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई. इसमें 4 शव इतनी बुरी तरह से जल गए हैं कि उनकी शिनाख्त तक मुश्किल हो रही है.
घाना के राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ के अनुसार बुधवार को दक्षिणी अशांति क्षेत्र में सेना का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ. इसमें रक्षा मंत्री एडवर्ड ओमान बोमाह और पर्यावरण मंत्री इब्राहिम मुर्तला मोहम्मद भी शामिल थे. इसके अलावा इसमें तीन अन्य नेता और चालक दल के तीन सदस्य थे.हेलीकॉप्टर ने राजधानी अकरा से उड़ान भरी थी जो साउथ घाना के शहर ओबुआसी जा रहा था.
उड़ान से कुछ देर बाद ही संपर्क टूटा
घाना के सशस्त्र बलों के मुताबिक राजधानी अकरा से हेलीकॉप्टर ने सुबह 9 बजकर 12 मिनट पर उड़ान भरी थी, इसके कुछ ही देर बाद सैन्य हेलीकॉप्टर Z9 से संपर्क टूट गया. चीफ ऑफ स्टाफ जूलियस डेबराह ने एक वीडियो बयान में कहा कि यह दुर्घटना एक त्रासदी की तरह है. उन्होंने बताया कि मरने वालों के शोक में अगली सूचना तक राष्ट्रीय झंडा आधा झुका रहेगा.
हेलीकॉप्टर में सवार थे ये 8 लोग, सभी की मौत
हेलीकॉप्टर में रक्षा मंत्री एडवर्ड ओमान और पर्यावरण मंत्री इब्राहिम मुर्तला के अलावा घाना के कार्यवाहक उप राष्ट्रीय सुरक्षा समन्वयक अल्हाजी मोहम्मद, राष्ट्रीय डेमोक्रेटिक कांग्रेस के उपाध्यक्ष सैमुअल सरपोंग और पूर्व संसदीय उम्मीदवार सैमुअल अबोआग्ये भी मौजूद थे. इसके अलावा चालक दल के सदस्यों में स्क्वाड्रन लीडर पीटर बाफेमी अनाला, फ्लाइंग ऑफिसर मालिन ट्रवुम अम्पादु और सार्जेंट्र अर्नेस्ट एडो मेंसा शामिल थे.
परिवहन और मेडिकल हेल्प के लिए प्रयोग होता है हेलीकॉप्टर
घाना का जो Z9 सैन्य हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ, उसका प्रयोग आम तौर परिवहन और मेडिकल हेल्प के लिए किया जाता है. अधिकारियों के मुताबिक संपर्क टूटने के बाद एक बार फिर हेलीकॉप्टर से संपर्क हुआ था, मगर ये चंद पल बाद फिर से टूट गया था. हादसा क्यों हुआ इसकी जांच की जा रही है, हालांकि प्राथमिक तौर पर इसका कारण प्रतिकूल मौसम या तकनीकी खराबी को माना जा रहा है.