होम देश Jaish e Mohammed chief Masood Azhar online campaign to rebuild bahawalpur headquarters destroyed in Operation Sindoor ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हेडक्वार्टर बनाने फिर ऐक्टिव हुआ जैश सरगना, कटोरा थाम निकला मसूद अजहर, International Hindi News

Jaish e Mohammed chief Masood Azhar online campaign to rebuild bahawalpur headquarters destroyed in Operation Sindoor ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हेडक्वार्टर बनाने फिर ऐक्टिव हुआ जैश सरगना, कटोरा थाम निकला मसूद अजहर, International Hindi News

द्वारा

6-7 मई की रात 22 मिनट के ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई में भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के ठिकाने बर्बाद कर दिए थे। इसमें सबसे अहम बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद का सुभान अल्लाह मस्जिद था।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 Aug 2025 02:08 PM

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सैन्य बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर उसे जमींदोज कर दिया था। इसमें कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर स्थित हेडक्वार्टर भी शामिल था। अब खबर है कि इस आतंकी संगठन के मुखिया मसूद अजहर ने उसे हेडक्वार्टर को फिर से खड़ा करने की मुहिम छेड़ी है और इसके लिए ऑनलाइन चंदा जुटा रहा है।

एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमात की ओर से पोस्ट कर यह दावा किया गया है कि पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित सुभान अल्लाह मस्जिद का फिर से पुनर्निर्माण किया जा रहा है। सुभान अल्लाह मस्जिद ही जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वार्टर था। पोस्ट में कहा गया कि इसके लिए सब एक होकर काम करें, पैसे जमा करें। पोस्ट में यह भी कहा गया है कि किसने कितना चंदा दिया, इसका किसी को भी पता नहीं चलना चाहिए।

शहीद मस्जिदें फिर से मुस्कुराएंगी, मसूद का दावा

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जैश सरगना मसूद अजहर ने इस पोस्ट में कहा कि इस कैंपेन से जमीन के कई हिस्से जन्नत बन जाएंगे, शहीद मस्जिदें फिर से मुस्कुराएंगी और रौनक लौट आएगी। पोस्ट में ये भी कहा गया है कि जो दीवाने ‘जेहाद’ की राह में तरस रहे हैं, उनके लिए भी अब नए रास्ते खुलेंगे। मसूद अजहर का भीख मांगने का यह कैम्पेन आज से ही शुरू हुआ है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान पर एक और कहर, सिंधु का 80% पानी खत्म, 12 लाख लोग विस्थापित
ये भी पढ़ें:भारत के इस हिस्से पर आसिम मुनीर की नजर, पाकिस्तानी सेना ने बता दिया नापाक प्लान
ये भी पढ़ें:दो मुल्कों में तकरार, पर PM मोदी की पाकिस्तान वाली बहन राखी के लिए तैयार
ये भी पढ़ें:चंद्रयान 3 की बराबरी के ख्वाब देख रहा पाकिस्तान, चांद पर लैंडिंग की बनाई योजना

15 एकड़ क्षेत्र में फैला है आतंक का मरकज

बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों द्वारा 26 पर्यटकों की धर्म पूछकर की गई हत्या के बाद भारतीय सेना ने 6 और 7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था। 22 मिनट के इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के ठिकाने बर्बाद कर दिए थे। इसमें सबसे अहम सुभान अल्लाह मस्जिद था। पाकिस्तान पंजाब प्रांत के बहाबलपुर में स्थित यह मस्जिद जैश-ए-मोहम्मद का सबसे महत्वपूर्ण आतंकी केंद्र था, जो 15 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। यह पुलवामा हमले जैसे आतंकी हमलों की योजना और प्रशिक्षण का गढ़ रहा है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया