होम नॉलेज भारत को टैरिफ की धमकी देने वाला अमेरिका कितने देशों से तेल खरीदता है? देखें पूरी लिस्ट जिसमें रूस भी शामिल

भारत को टैरिफ की धमकी देने वाला अमेरिका कितने देशों से तेल खरीदता है? देखें पूरी लिस्ट जिसमें रूस भी शामिल

द्वारा

भारत को रूस ने तेल न खरीदने की धमकी देने वाला अमेरिका खुद रूस से तेल खरीदता है.

भारत में टैरिफ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बयानबाजी जारी है. ट्रंप पहले ही भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा कर चुके हैं. अब मंगलवार को उन्होंने बयान दिया कि अगले 24 घंटों में वो टैरिफ में और बढ़ोतरी करेंगे. कहा, हम 25 फीसदी की दर में बदलाव करेंगे. इसे बढ़ाएंगे.

CNBC को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है और रूस की वॉर मशीन को बढ़ावा दे रहा है. पहले भी रूस से भारत की तेल खरीद को लेकर ट्रंप धमकी दे चुके हैं. हालांकि भारत ने ट्रंप की धमकी को अनुचित बताया. भारत का कहना है कि संप्रभु देशों के पास व्यापारिक साझेदार चुनने का अधिकार होना चाहिए.

ट्रंप भले ही भारत को रूस से तेल खरीदने से रोकने की कोशिश करने में जुटे हैं, लेकिन अमेरिका खुद रूस से कितना तेल खरीदता है, वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के आंकड़े इस पर मुहर लगाते हैं.

रूस समेत कितने देशों से तेल खरीद रहा अमेरिका?

भारत को रूस से तेल खरीदने के नाम पर धमकी देने वाले ट्रंप का देश अमेरिका खुद दुनिया के 85 मुल्कों से देश खरीदता है. इसमें रूस भी शामिल है. अमेरिका ज्यादा तेल कनाडा से खरीदता है. आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका कनाडा से सबसे ज्यादा 1.6 बिलियन बैरल तेल खरीदता है. दूसरे पायदान पर मेक्सिको है, जिससे अमेरिका 332 मिलियन बैरल तेल खरीदता है.

यही नहीं, अमेरिका जिन देशों से सबसे ज्यादा तेल खरीदता है उसमें तीसरे नम्बर पर सऊदी अरब (160.3M), चौथे पर इराक (115.3M), पांचवे पर ब्राजील (94M), छठे पर कोलंबिया (83.2M), सातवें पर नाइजीरिया (58.4M), आठवें पर इक्वाडोर (51.1M), नौंवे पर वेनेजुएला(48.3M) और दसवें पायदान पर दक्षिण कोरिया (45.9M) है.

यही नहीं, लिस्ट में पुतिन का रूस भी शामिल है, जिससे अमेरिका तेल खरीदता है. अमेरिका में रूस से तेल का आयात भले ही कम है, लेकिन लिस्ट में शामिल है. टेबल में देखिए दुनिया के वो 85 देश जहां से अमेरिका तेल खरीदता है.

दुनिया के 85 देश जिनसे तेल खरीदता है अमेरिका

यह भी पढ़ें:160 किमी तक परमाणु बम ट्रिनिटी का झटका, ओपेनहाइमर इसे बनाकर टेंशन में क्यों थे?

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया