एक सप्ताह में यह भारत की दूसरी कंपनी है जिसमें से एंट फाइनेंशियल ने हिस्सेदारी बेच रही है। बीते दिनों उद्योगपति जैक मा की कंपनी एंट फाइनेंशियल ने पेटीएम की कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में अपनी समूची 5.84 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 3,980 करोड़ रुपये में बेच दी है।
चीन के दिग्गज उद्योगपति जैक मा की कंपनी-एंट फाइनेंशियल भारत की एक और कंपनी से बाहर निकलने के मूड में है। दरअसल, एंट फाइनेंशियल ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी इटरनल लिमिटेड यानी जोमैटो में एक ब्लॉक डील के जरिए समूची हिस्सेदारी बेच सकती है। बता दें कि एंट फाइनेंशियल ने हाल ही में हिस्सेदारी बेचकर पेटीएम से खुद को अलग कर लिया है।
क्या है डील की डिटेल
सीएनबीसी की एक खबर के मुताबिक इटरनल में एंट फाइनेंशियल ब्लॉक डील के तहत 18.85 करोड़ शेयर बेच सकता है। एंटफिन जितने शेयर बेचने की योजना बना रहा है, वह कंपनी की बकाया इक्विटी का 2% है। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस ₹285 प्रति शेयर तय किया गया है, जो बुधवार को इटरनल के बंद भाव से 5% कम है। इस खबर के बीच, इटरनल के शेयर बुधवार को 0.7% गिरकर ₹300 पर बंद हुए। पिछले एक महीने में यह शेयर 16% चढ़ा है।
पेटीएम से भी बाहर निकली कंपनी
एक सप्ताह में यह भारत की दूसरी कंपनी है जिसमें से एंट फाइनेंशियल ने हिस्सेदारी बेच रही है। बीते दिनों उद्योगपति जैक मा की कंपनी एंट फाइनेंशियल ने डिजिटल भुगतान मंच पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में अपनी समूची 5.84 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 3,980 करोड़ रुपये में बेच दी है। इसके साथ कंपनी में चीन की कंपनियों का स्वामित्व शून्य हो गया है।पेटीएम से एंटफिन के बाहर निकलने से उसे लगभग 2 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। चीन की कंपनी ने 33,000 करोड़ रुपये से अधिक के शुरुआती निवेश किए थे लेकिन उसे केवल 17,000 करोड़ रुपये का रिटर्न मिला।
पेटीएम के डील की डिटेल
बीएसई पर डील के बारे में उपलब्ध सूचना के मुताबिक, एंटफिन नीदरलैंड होल्डिंग ने वन97 कम्युनिकेशंस के 3.73 करोड़ शेयर यानी 5.84 प्रतिशत हिस्सेदारी को दो किस्तों में बेच दिया। इन शेयरों की बिक्री 1,067.53-1,067.63 रुपये प्रति शेयर के दायरे में की गई। इस तरह समूची शेयर बिक्री का मूल्य करीब 3,980.76 करोड़ रुपये रहा।