होम विदेश चिकनगुनिया ने इन 16 देशों में मचाया कोहराम, चीन में 7000 केस, अमेरिका में ट्रैवल अलर्ट

चिकनगुनिया ने इन 16 देशों में मचाया कोहराम, चीन में 7000 केस, अमेरिका में ट्रैवल अलर्ट

द्वारा

चिकनगुनिया को लेकर अमेरिका ने जारी किया अलर्ट

चिकनगुनिया वायरस एक बार फिर दुनिया के कई हिस्सों में सिर उठा रहा है. इसके बढ़ते मामलों को देखते हुए अमेरिका की सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने चीन और कई अन्य देशों के लिए ट्रैवल अलर्ट जारी किया है.

CDC ने अमेरिकी यात्रियों को जोखिम की चेतावनी दी है, खासकर उन जगहों पर जहां यह मच्छर जनित वायरस तेजी से फैल रहा है. खासकर चीन चिकनगुनिया के केस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. यहां 7000 मामले रिपोर्ट किए गए हैं.

अब तक 2.4 लाख केस हुए रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल अब तक सेंट्रल और साउथ अमेरिका, अफ्रीका, हिंद महासागर क्षेत्र और एशिया के कई हिस्सों में चिकनगुनिया के करीब 2.4 लाख मामले दर्ज किए गए हैं. जिनमें 90 मौतें भी हुई हैं. मसलन चीन का दक्षिणी प्रांंत ग्वांगडोंग जहां 2025 के जून से अब तक 7,000 से ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. इस शहर की आबादी करीब 78 लाख है. वहीं 2019 के बाद हांगकांग में चिकनगुनिया का पहला मामला अभी हाल ही में सामने आया.

किन देशों के लिए ट्रैवल अलर्ट जारी किया है?

CDC ने चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए लेवल-2 यानी सावधानी बढ़ाने की जरूरत वाली ट्रैवल हेल्थ नोटिस जारी की है. इसमें दक्षिण अमेरिका का बोलिविया, चीन का ग्वांगडोंग प्रांत, हिंद महासागर क्षेत्र के मेडागास्कर, मॉरीशस, मायोट, रीयूनियन, सोमालिया और श्रीलंका के देश शामिल हैं. इसके अलावा सीडीसी ने अमेरिका के यात्रियों के लिए ब्राजील, कोलंबिया, भारत, मेक्सिको, नाइजीरिया, पाकिस्तान, फिलीपींस और थाइलैंड को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है.

क्या अमेरिका में चिकनगुनिया आम है?

अमेरिका में चिकनगुनिया आम है. हालांकि CDC के डेटा के मुताबिक 2006 से पहले, अमेरिकी यात्रियों में चिकनगुनिया का संक्रमण बहुत कम पाया जाता था. 2006-2013 के दौरान, संयुक्त राज्य अमेरिका में हर साल औसतन 28 लोगों में चिकनगुनिया वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. ये सभी एशिया, अफ्रीका या हिंद महासागर के प्रभावित क्षेत्रों से संयुक्त राज्य अमेरिका आने वाले या लौटने वाले यात्री थे. CDC के मुताबिक, 2019 के बाद अमेरिका में कोई स्थानीय रूप से फैला हुआ मामला सामने नहीं आया है. हालांकि, 2024 में 199 और 2025 में अब तक 46 अमेरिकी नागरिकों में ट्रैवल के दौरान संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया