बीजेपी ने प्रियंका के खिलाफ निशाना साधा है। अदालत की अवमानना याचिका दायर करने पर भाजपा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि उन्होंने मीडिया के सामने इतने सारे बयान देकर अदालत की अवमानना की है।
भारतीय सेना को लेकर राहुल गांधी की कथित अपमानजनक टिप्पणी पर अपने भाई का बचाव करने वाली सांसद प्रियंका गांधी के खिलाफ बीजेपी हमलावर हो गई है। कौन सच्चा भारतीय है, यह सुप्रीम कोर्ट नहीं तय करेगा वाले प्रियंका के बयान पर उनके खिलाफ अवमानना याचिका दायर किए जाने की तैयारी हो रही है। बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से कहा था कि अगर आप सच्चो भारतीय हैं तो ऐसी बातें नहीं कहेंगे। प्रियंका ने इस पर राहुल का बचाव किया था।
बीजेपी ने प्रियंका के खिलाफ निशाना साधा है। अदालत की अवमानना याचिका दायर करने पर भाजपा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने कहा, “उन्होंने मीडिया के सामने इतने सारे बयान देकर अदालत की अवमानना की है। इसलिए, हम उनके खिलाफ अवमानना याचिका दायर करने जा रहे हैं क्योंकि वह यह जाने बिना कि अदालत (राहुल गांधी से) क्या कहना चाहती है, ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान दे रही हैं। याचिका बार और वकीलों द्वारा दायर की जाएगी। इस देश की जनता ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयानों को बर्दाश्त नहीं करेगी।”
वहीं, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट किया, ”अगर अदालतें यह तय नहीं करेंगी कि कौन राष्ट्रीय है और कौन राष्ट्र-विरोधी, तो फिर कौन करेगा? गांधी परिवार का यह अहंकारी अधिकार न केवल हैरान करने वाला है, बल्कि न्यायपालिका की अवमानना की भी बू आती है। यह बेशर्मी से की गई अवज्ञा सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार को सीधी चुनौती है और इसे यूं ही नहीं रोका जा सकता। कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए, जैसा उसने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के मामले में किया था। कानून सभी पर समान रूप से लागू होना चाहिए। गांधी परिवार को यह मानने की इजाजत नहीं दी जा सकती कि वे इससे ऊपर हैं।”
गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी के सेना से संबंधित एक बयान को लेकर नाखुशी जताए जाने के एक दिन बाद मंगलवार को कहा कि कोई न्यायाधीश अथवा न्यायपालिका यह तय नहीं कर सकते कि कौन सच्चा भारतीय है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के कारण राहुल गांधी का यह कर्तव्य है कि वह सरकार से सवाल पूछें। प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि उनके भाई सेना का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन उनकी टिप्पणी को गलत ढंग से उद्धृत किया गया। शीर्ष अदालत ने दिसंबर 2022 में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान सेना के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर लखनऊ की एक अदालत में राहुल के खिलाफ जारी कार्यवाही पर सोमवार को रोक लगा दी।
हालांकि, न्यायालय ने लोकसभा में विपक्ष के नेता से नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि अगर वह सच्चे भारतीय हैं, तो ऐसी बात नहीं कहेंगे। प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं- यह तय करना न्यायपालिका के दायरे में नहीं आता। यह कोई जस्टिस तय नहीं करेंगे। मैं यह बात न्यायपालिका का पूरा सम्मान करते हुए कह रही हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी जी ने हमेशा सेना और हमारे जवानों का सम्मान किया है। वह हमेशा सेना के प्रति आदर रखते हैं। यह उनके भाषणों और टिप्पणियों में स्पष्ट दिखता है।’’