होम देश tamil nadu Namakkal triple murder father Beheads His Three Daughters then killed himself तमिलनाडु में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पिता ने तीन बेटियों का गला रेता, फिर खुद की काट ली गर्दन, India News in Hindi

tamil nadu Namakkal triple murder father Beheads His Three Daughters then killed himself तमिलनाडु में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पिता ने तीन बेटियों का गला रेता, फिर खुद की काट ली गर्दन, India News in Hindi

द्वारा
Hindi NewsIndia Newstamil nadu Namakkal triple murder father Beheads His Three Daughters then killed himself

तमिलनाडु के नमक्कल में खौफनाक वारदात सामने आई है। एक पिता ने पहले पत्नी और बेटे को कमरे में बंद किया। फिर तीन बेटियों का गला रेत दिया। इसके बाद अपनी गर्दन काट डाली।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Aug 2025 03:32 PM

तमिलनाडु के नमक्कल जिले के वेप्पगौंडनपुथुर गांव से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। 36 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी तीन नाबालिग बेटियों की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी और फिर खुद अपना गला रेतकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने पत्नी और बेटे को अलग कमरे में बंद कर दिया था। इस वारदात की चौंकाने वाली वजह भी सामने आई है।

पुलिस के मुताबिक, यह खौफनाक घटना मंगलवार तड़के करीब 3 बजे की है। आरोपी की पहचान एम. गोविंदराज के रूप में हुई है, जिसने पहले अपनी बेटियों प्रतीक्षाश्री (10), ऋतिकाश्री (7) और देवाश्री (6)की क्रूरता पूर्वक हत्या की और फिर चाकू से अपना गला काटकर जान दे दी।

पत्नी और बेटे को कमरे में किया बंद

घटना के वक्त गोविंदराज की पत्नी भारती (26) और उनका एक साल का बेटा अग्नेश्वरन दूसरे कमरे में थे। पुलिस ने बताया कि उस कमरे को बाहर से बंद कर दिया गया था, जिससे वे बाहर नहीं आ सके।

पड़ोसियों ने करीब 3 बजे बच्चों की चीखें सुनीं और मौके पर पहुंचे। उन्होंने भारती को बंद कमरे से बाहर निकाला। जब वह दूसरे कमरे में पहुंची, तो देखा कि तीनों बेटियां मृत पड़ी थीं और पति का शव पास में पड़ा था, जिसका गला कटा हुआ था।

ये भी पढ़ें:’सचिन रघुवंशी ही मेरे बच्चे का पिता है’, दावा करने वाली महिला के खिलाफ शिकायत

क्या वजह?

प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि गोविंदराज ने 20 लाख रुपये का लोन लिया था, जिससे वह बोरवेल फर्म शुरू करना और नया घर बनाना चाहता था। पुलिस का मानना है कि कर्ज न चुका पाने की मानसिक दबाव के कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया। नमक्कल जिला पुलिस अधीक्षक एस. विमला ने बताया, “ऐसा लग रहा है कि आर्थिक संकट और लोन चुकाने में असफलता के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।”

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया