पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक सनसनीखेज दावा किया है. उनके इस दावे ने देश की नौकरशाही पर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल ख्वाजा आसिफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि देश के आधे से ज्यादा नौकरशाहों ने जमीन खरीदी है.
ये जमीन अमेरिका और ब्रिटेन जैसे बड़े देशों में नहीं बल्कि एक छोटे से देश पुर्तगाल में खरीदी गई है. इसके साथ ही ख्वाजा आसिफ ने दावा किया है कि संपत्तियां खरीद लेने के बाद अब ये लोग वहां की नागरिकता लेने की तैयारी में जुटे हुए हैं. कुछ को तो वहां नागरिकता भी मिल गई है.
8 साल में 3 हजार पाकिस्तानियों ने ली पुर्तगाल की नागरिकता
ख्वाजा आसिफ के मुताबिक ये सभी अफसर बड़े-बड़े और नामचीन पदों पर रह चुके हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अरबों रुपए की हेराफेरी की. आसिफ के मुताबिक ये सभी अब नौकरी के बाद वहीं पर जाना चाहते हैं ताकि अब विदेश में सुकून की रिटायरमेंट जिंदगी जी सकें. पाकिस्तान सरकार के मुताबिक 2016-2024 तक करीब 3 हजार पाकिस्तानियों ने पुर्तगाल की नागरिकता ली है.
अरबों की ‘सलामी’ और अब बिता रहे आराम की जिंदगी
ख्वाजा आसिफ ने एक चौंकाने वाला उदहारण भी दिया. उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार के बेहद करीबी एक अफसर ने सिर्फ अपनी बेटियों की शादी में सलामी के तौर पर 4 अरब रुपये तक की रकम जुटा ली थी. अब वो आराम से विदेश में रिटायरमेंट जीवन बिता रहे हैं.
“नेताओं को सिर्फ झूठन मिलती है”…आसिफ का तंज
ख्वाजा आसिफ यहीं नहीं रूके, बल्कि उन्होंने राजनेताओं की हालात पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि नेताओं को तो सिर्फ झूठन की मिलती है. न उनके पास प्लॉट होते हैं न विदेशी नागरिकता, क्योंकि उन्हें चुनाव भी लड़ने होते हैं इसलिए उनके लिए ऐसी सुविधाएं मुमकिन नहीं होती.