Share Market Live Updates 6 August: आरबीआई की मौद्रिक नीति के तहत इस बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मार्केट पर दबाव दिख रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 80500 के लेवल से नीचे आ गया है।
10:55 AM Share Market Live Updates 6 August: आरबीआई की मौद्रिक नीति के ऐलान के बाद शेयर मार्केट में गिरावट बढ़ गई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 225 अंकों के नुकसान के साथ 80,485 के लेवल पर आ गया है। जबकि, एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 85 अंक नीचे 24564 पर है।
10:10 AM Share Market Live Updates 6 August: आरबीआई की मौद्रिक नीति के तहत इस बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, दवाओं पर 250 पर्सेंट की टैरिफ लगाने की ट्रंप की धमकी के चलते मार्केट पर दबाव दिख रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 97 अंकों के नुकसान के साथ 80613 के लेवल पर आ गया है।
9:15 AM Share Market Live Updates 6 August: आरबीआई की मौद्रिक नीति से पहले शेयर मार्केट की ओपनिंग रेड हुई है। दवाओं पर 250 पर्सेंट की टैरिफ लगाने की ट्रंप की धमकी के चलते मार्केट की शुरुआत सुस्त हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 15 अंकों के नुकसान के साथ 80694 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई के 50 स्टॉक्स वाले बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने बुधवार के कारोबार की शुरुआत 8 अंकों की गिरावट के साथ 24641 के लेवल से की।
Share Market Live Updates 6 August: घरेलू शेयर मार्केट पर आज आरबीआई एमपीसी के फैसलों और ट्रंप की ताजा धमकियों का असर देखने को मिल सकता है। शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी-50 को आज कमजोर वैश्विक बाजार संकेतों और आरबीआई की मौद्रिक नीति से पहले एक सुस्त नोट पर खुलने के आसार हैं। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार रात भर गिरावट के साथ बंद हुए।
इससे पहले मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 308.47 अंक या 0.38% की गिरावट के साथ 80,710.25 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 73.20 अंक या 0.30% कम होकर 24,649.55 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं ग्लोबल संकेत
एशियाई बाजार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नए टैरिफ के ऐलान के बीच वॉल स्ट्रीट में रातोंरात गिरावट के बाद एशियाई बाजारों में बुधवार को मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.12% और टॉपिक्स 0.45% बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.45% और कोस्डैक 0.57% गिरा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।
गिफ्ट निफ्टी टुडे
गिफ्ट निफ्टी 24,685 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 23 अंकों की छूट, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।
वॉल स्ट्रीट का हाल
अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ क्योंकि निवेशकों ने टैरिफ के प्रभाव का वजन किया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 61.90 अंक या 0.14% गिरकर 44,111.74 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 ने 30.75 अंक या 0.49% टूटकर 6,299.19 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 137.03 अंक यानी 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 20,916.55 के स्तर पर बंद हुआ।
अगले 24 घंटे में भारत पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह अगले 24 घंटे में भारत पर शुल्क में उल्लेखनीय वृद्धि कर सकते हैं। अमेरिकी व्यापार घाटा उपभोक्ता वस्तुओं के आयात में तेज गिरावट के कारण जून में अमेरिकी व्यापार घाटा कम हो गया। जून में कुल व्यापार घाटा 16.0% घटकर 60.2 बिलियन डॉलर हो गया। वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात मई में 278 अरब डॉलर से नीचे 277.3 अरब डॉलर था, जबकि कुल आयात 350.3 अरब डॉलर से घटकर 337.5 अरब डॉलर हो गया।
सोने की कीमतें
सोने की कीमतें लगभग दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.2% बढ़कर 3,380.20 डॉलर प्रति औंस हो गई, जो 24 जुलाई के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद थी। अमेरिकी सोना वायदा 0.2% बढ़कर 3,434.7 डॉलर पर बंद हुआ।
कच्चे तेल की कीमतें
कच्चे तेल की कीमतों में तेजी रही। ब्रेंट क्रूड 0.43% बढ़कर 67.93 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड वायदा 0.37% बढ़कर 65.40 डॉलर हो गया।