तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी अमर प्रसाद रेड्डी ने एक वीडियो मैसेज के जरिए फिल्में बॉयकॉट करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘पहले उदयनिधि स्टालिन थे। अब कमल है, जो सनातन धर्म को खत्म करना चाहते हैं। उन्हें सबक सिखाते हैं।’
अभिनेता कमल हासन की सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणियों से विवाद खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने हासन की फिल्मों का बहिष्कार करने की अपील की है। साथ ही तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन की तरफ से 2023 में दिए गए बयान का भी जिक्र किया, जिसमें सनातन धर्म की तुलना डेंगू से की गई थी। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान हासन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दे दिया था।
तमिलनाडु भाजपा के पदाधिकारी अमर प्रसाद रेड्डी ने एक वीडियो मैसेज के जरिए कहा, ‘पहले उदयनिधि स्टालिन थे। अब कमल है, जो सनातन धर्म को खत्म करना चाहते हैं। उन्हें सबक सिखाते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं हर हिंदू से अपील करता हूं कि कमल की फिल्में ना देंगे, ओटीटी पर भी नहीं। अगर हम ऐसा करेंगे, तो ये ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान नहीं देंगे, जिससे लाखों हिन्दुओं की दुख होता है।’
कमल हासन का बयान
मक्कल निधि मय्यम पार्टी के प्रमुख और राज्यसभा सदस्य हासन ने रविवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा कि NEET ने बहुत से बच्चों को चिकित्सा शिक्षा तक पहुंच से वंचित कर दिया है और परीक्षा के इस नियम को बदलने की शक्ति केवल शिक्षा से ही आ सकती है।
हासन प्रसिद्ध तमिल अभिनेता सूर्या के अगारम फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। हासन ने कहा कि नीट परीक्षा के खिलाफ इस युद्ध में, अगारम फाउंडेशन भी कुछ नहीं कर सकता और केवल शिक्षा ही बिना किसी अन्य हथियार के राष्ट्र को आकार दे सकती है। उन्होंने कहा, ‘यही एकमात्र ऐसा हथियार है जो निरंकुशता और सनातन (धर्म) की बेड़ियों को तोड़ सकती है।’
उदयनिधि के बयान का जिक्र
साल 2023 में उदयनिधि ने सनातन धर्म को उखाड़ फेंकने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, ‘जैसे डेंगू, मच्छरों, मलेरिया या कोरोना वायरस को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। वैसे ही हमें सनातन को भी खत्म करना होगा।’