रांची. श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी) मंदिर में सावन मास के शुक्ल पक्ष में पुत्रदा एकादशी की पूजा हुई. भगवान का विश्वरूप दर्शन, सुप्रभातम, मंगलाशासन और धूप, पुष्प, तुलसी, जल, कुंकुम आदि से घंटा बजाते तिरूवाराधन हुई. 27 दीपों से प्रज्वलित नक्षत्र आरती के बाद नैवेद्य अर्पित कर श्लोकों से स्तुति की गयी. दिन भर भक्तों से मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना की. इसमें सत्यनारायण गौतम, गोपेश आचार्य और नारायण दास ने मिलकर दिन भर के अनुष्ठान को संपन्न कराया.
शिव भक्तों के बीच खीर भोग का वितरण
रांची. भारत तिब्बत सहयोग मंच की ओर से अंतिम सोमवारी के अवसर पर पहाड़ी मंदिर में खीर भोग का वितरण किया गया. मौके पर रोहित शारदा, संजय मिनोचा, अशोक सिंह, जय नारायण विजय, नम्रता सोनी, महेश विजय, महेश सोनी, जितेंद्र बरनवाल, प्रिया सिन्हा, अनिल केसरी, विवेक कुमार, प्रमिला श्रॉफ, वीणा शारदा, यश बांगर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है