होम राजनीति बिहार: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत चार कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर, वायरल वीडियो का है विवाद, जानिये पूरा मामला

बिहार: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत चार कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर, वायरल वीडियो का है विवाद, जानिये पूरा मामला

द्वारा

Last Updated:

Bihar Chunav 2025: बिहार के औरंगाबाद में कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राजेश राम और आनंद शंकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. मामला एक वायरल वीडियो से जुड़ा है. इनपर ‘माई बहिन मान योजना’ के नाम प…और पढ़ें

औरंगाबाद में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस नेताओं पर FIR

हाइलाइट्स

  • वायरल वीडियो में ‘माई बहिन मान योजना’ के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप, एफआईआर दर्ज.
  • राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राजेश राम और आनंद शंकर की तस्वीरों वाला पोस्टर वीडियो में दिखा.
  • बीजेपी कार्यकर्ता ने कांग्रेस पर लगाया फर्जी योजना के जरिए वोट बैंक को प्रभावित करने का आरोप.
औरंगाबाद/संजय सिन्हा. बिहार के औरंगाबाद जिले में एक वायरल वीडियो ने सियासी हलचल मचा दी है. इसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ता मृत्युंजय सिंह ने नगर थाना में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं-राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और सदर विधायक आनंद शंकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. मृत्युंजय का आरोप है कि वीडियो में ‘माई बहिन मान योजना’ के नाम पर महिलाओं को गुमराह किया जा रहा है. आरोप है कि वीडियो में एक युवक कथित तौर पर महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करता दिख रहा है, जिसके हाथ में इन नेताओं की तस्वीर वाला पोस्टर है. इसके अलावा फॉर्म के साथ पर्सनल डिटेल्स शेयर कराये जाने को मृत्युंजय ने गंभीर अपराध बताते हुए इसकी विस्तृत जांच कराए जाने की मांग की है. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह मामला बिहार की सियासत को गर्म कर सकता है.

क्या है वायरल वीडियो में और क्या है आरोप?

राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई अन्य कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज करवाने वाले बीजेपी कार्यकर्ता मृत्युंजय सिंह के अनुसार, वायरल वीडियो में एक युवक योजना के फॉर्म भरने की अपील करता है और दावा करते हुए कहता है कि हर महीने 2500 रुपये सीधे खाते में आएंगे. युवक के हाथ में एक पोस्टर है जिसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राजेश राम और आनंद शंकर की तस्वीरें हैं. वीडियो में कथित तौर पर महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां भी की गई हैं, जिसे मृत्युंजय ने नारी शक्ति का अपमान बताया.

धोखाधड़ी और गोपनीयता के उल्लंघन का आरोप

मृत्युंजय सिंह ने प्राथमिकी में कहा कि यह वीडियो आगामी चुनावों में मतदाताओं को भ्रमित करने की साजिश है. उनका दावा है कि सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही फिर भी फॉर्म के जरिए महिलाओं की निजी जानकारी मांगी जा रही है. इसे उन्होंने गोपनीयता का गंभीर उल्लंघन और धोखाधड़ी करार दिया है जिससे जनता के बीच अविश्वास पैदा हो सकता है.

कांग्रेस पर बीजेपी का हमला

बीजेपी ने इस मामले को कांग्रेस के खिलाफ बड़ा हथियार बनाया है. मृत्युंजय सिंह ने मांग की है कि इसकी गहन जांच हो और दोषियों को सजा दी जाए. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस फर्जी योजनाओं के जरिए वोट बैंक बनाने की कोशिश कर रही है. दूसरी ओर, कांग्रेस ने अभी इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.बहरहाल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें

homebihar

बिहार के औरंगाबाद में राहुल- प्रियंका समेत चार कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया