Last Updated:
Bihar Chunav 2025: बिहार के औरंगाबाद में कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राजेश राम और आनंद शंकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. मामला एक वायरल वीडियो से जुड़ा है. इनपर ‘माई बहिन मान योजना’ के नाम प…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- वायरल वीडियो में ‘माई बहिन मान योजना’ के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप, एफआईआर दर्ज.
- राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राजेश राम और आनंद शंकर की तस्वीरों वाला पोस्टर वीडियो में दिखा.
- बीजेपी कार्यकर्ता ने कांग्रेस पर लगाया फर्जी योजना के जरिए वोट बैंक को प्रभावित करने का आरोप.
क्या है वायरल वीडियो में और क्या है आरोप?
राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई अन्य कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज करवाने वाले बीजेपी कार्यकर्ता मृत्युंजय सिंह के अनुसार, वायरल वीडियो में एक युवक योजना के फॉर्म भरने की अपील करता है और दावा करते हुए कहता है कि हर महीने 2500 रुपये सीधे खाते में आएंगे. युवक के हाथ में एक पोस्टर है जिसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राजेश राम और आनंद शंकर की तस्वीरें हैं. वीडियो में कथित तौर पर महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां भी की गई हैं, जिसे मृत्युंजय ने नारी शक्ति का अपमान बताया.
धोखाधड़ी और गोपनीयता के उल्लंघन का आरोप
कांग्रेस पर बीजेपी का हमला
बीजेपी ने इस मामले को कांग्रेस के खिलाफ बड़ा हथियार बनाया है. मृत्युंजय सिंह ने मांग की है कि इसकी गहन जांच हो और दोषियों को सजा दी जाए. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस फर्जी योजनाओं के जरिए वोट बैंक बनाने की कोशिश कर रही है. दूसरी ओर, कांग्रेस ने अभी इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.बहरहाल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें