रांची. वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग कचनार टोली में सावन मिलन समारोह हुआ. सावन क्वीन का खिताब रेशमा सहाय को मिला. वहीं, मंजू जयपुरिया ने कार्यक्रम का संचालन किया. इस अवसर पर रेखा शर्मा, इंदु देवी, अर्पिता मुखर्जी, संगीता खत्री, बबीता सिंह, मीरा पांडेय, संध्या मिश्रा, विभा शर्मा आदि मौजूद थीं.
रांची. वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग कचनार टोली में सावन मिलन समारोह हुआ. सावन क्वीन का खिताब रेशमा सहाय को मिला. वहीं, मंजू जयपुरिया ने कार्यक्रम का संचालन किया. इस अवसर पर रेखा शर्मा, इंदु देवी, अर्पिता मुखर्जी, संगीता खत्री, बबीता सिंह, मीरा पांडेय, संध्या मिश्रा, विभा शर्मा आदि मौजूद थीं.
अशोक नगर में सावन महोत्सव, क्वीन बनीं प्रीति
रांची. ऑल इंडिया वीमेंस कॉन्फ्रेंस अशोक नगर मुख्य शाखा ने सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. महिला क्लब भवन अशोक नगर में आयोजित कार्यक्रम में 65 महिलाओं ने सावन गीत, कजरी, नृत्य पेश किया. सावन क्वीन प्रीति बनर्जी बनीं. मौके पर संस्था की अध्यक्ष ज्योत्सना कुमार, मंजुला जायसवाल, कृष्णा श्रीवास्तव, शैल झा, माया वर्मा, कुमुद शरण, सरोज बाला, लाल तारा लाल, संगीता प्रसाद मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है