होम बिज़नेस good news for stock market bse sme exchange crosses 600 listings milestone cos raise 10652 crore rs BSE के इस प्लेटफॉर्म पर खूब हुई छोटी कंपनियों की लिस्टिंग, 600 का आंकड़ा पार, Business Hindi News

good news for stock market bse sme exchange crosses 600 listings milestone cos raise 10652 crore rs BSE के इस प्लेटफॉर्म पर खूब हुई छोटी कंपनियों की लिस्टिंग, 600 का आंकड़ा पार, Business Hindi News

द्वारा

पिछले कुछ वर्षों में BSE SME के प्लेटफॉर्म पर लगातार आईपीओ लॉन्च हुए और इनकी न केवल शानदार लिस्टिंग हुई बल्कि निवेशकों को भी जबरदस्त मुनाफा हुआ। अब BSE SME ने 600 लिस्टेड कंपनियों का आंकड़ा पार कर लिया है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Aug 2025 10:29 PM

Stock Market News: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म ने बड़ी सफलता हासिल की है। दरअसल, BSE SME ने 600 लिस्टेड कंपनियों का आंकड़ा पार कर लिया है। अपनी शुरुआत के बाद से इस प्लेटफॉर्म ने कंपनियों को 10,652 करोड़ रुपये जुटाने में मदद की है, जिससे उनका संयुक्त बाजार पूंजीकरण 1,84,574 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। बता दें कि इस प्लेटफॉर्म पर छोटे और मझोले कारोबार वाली कंपनियां लिस्ट होती हैं।

औसत इश्यू साइज 32 करोड़ रुपये

पिछले कुछ वर्षों में BSE SME के प्लेटफॉर्म पर लगातार आईपीओ लॉन्च हुए और इनकी न केवल शानदार लिस्टिंग हुई बल्कि निवेशकों को भी जबरदस्त मुनाफा हुआ। जनवरी 2023 से अब तक SME आईपीओ के लिए औसत इश्यू साइज बढ़कर 32 करोड़ रुपये हो गया है। यह 13 मार्च 2012 और 31 दिसंबर 2022 के बीच 11 करोड़ रुपये का औसत था। इस लिहाज से लगभग तीन गुना बढ़ा है।

BSE SME की सफलता में योगदान देने वाला एक अहम रुझान मेनबोर्ड में शामिल होने वाले छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों (एसएमई) की बढ़ती संख्या है। बीएसई लिमिटेड के एमडी और सीईओ, सुंदररामन राममूर्ति ने कहा- 7 करोड़ से ज्यादा एसएमई हैं, जो सकल घरेलू उत्पाद में 30% कंट्रीब्यूट करते हैं। यह निर्यात में 44% और लगभग 60% वर्कफोर्स को रोजगार देते हैं। इस क्षेत्र में लिस्टिंग से भारत के उद्यमियों और निवेशकों के भरोसे का पता चलता है।

लिस्टिंग प्रक्रिया में तेजी के लिए पहल

हाल ही में लिस्टिंग प्रक्रिया को और अधिक सुव्यवस्थित बनाने के लिए बीएसई एसएमई ने एक जनरेटिव एआई टूल लॉन्च किया है। यह आईपीओ दस्तावेजों की जमा करने से पहले जांच करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस इनोवेशन से दस्तावेज सत्यापन में सुधार, लिस्टिंग प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया