गुमला. हर घर तिरंगा अभियान के निमित्त गुमला भाजपा की जिलाध्यक्ष विनय कुमार लाल की अध्यक्षता में एक दिनी कार्यशाला हुई. कार्यशाला में अभियान के जिला के प्रभारी गणेश मिश्रा मौजूद थे. गणेश मिश्रा ने कहा कि आज हर घर तिरंगा अभियान सिर्फ अभियान नहीं देशवासियों की आदत बन चुकी है. लोग बड़े शान के साथ अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाते हैं. और देश के प्रति अपनी राष्ट्र प्रेम को एक दूसरे के साथ मिलकर साझा करते हैं. उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरे प्रदेश में 10 से 15 अगस्त तक चलेगा. हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारे देश की सेना का पराक्रम पूरे विश्व ने देखा पूरा देश देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत है. जिलाध्यक्ष विनय कुमार लाल ने कहा कि 13 अगस्त को गुमला जिला मुख्यालय में तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. जिसमें शहर के सभी सामाजिक संस्थाओं व शिक्षण संस्थाओं को सहभागी होने का आग्रह किया. कार्यशाला में सभी मंडलों से आए हुए मंडल अध्यक्ष एवं अभियान के संयोजक व सह – संयोजक शामिल हुए. बैठक का संचालन युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदीप प्रसाद ने किया. बैठक की समाप्ति के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन व चैनपुर प्रखंड के भाजपा नेता व सांसद के नीरज शर्मा के पिताजी स्वर्गीय रामानुज शर्मा के दिवंगत आत्मा के लिए दो मिनट का मौन रखकर सभा को समाप्त किया गया. मौके पर डॉ. दिनेश उरांव, मुनेश्वर साहू, निर्मल गोयल, सुरेश सिंह, भूपन साहू, सागर उरांव, भैरव सिंह खरवार, राधेश्याम कुशवाहा, विजय सिंह पिंटू, बबलू वर्मा, बल्केश्वर सिंह, भिखारी भगत, विकास कुमार सिंह, संतोष देवघरिया, प्रकाश नारायण, कर्मपाल सिंह, अशोक साहू, किशोर मिश्रा, हरमीत सिंह, बड़ाइक नवीन सिंह, जगेश्वर सिंह, योगेंद्र सिंह, सत्यनारायण पटेल, छोटेलाल ताम्रकार, हरिशंकर त्रिपाठी, गुड्डी नंदा, सुमित महली, पप्पू गुप्ता, लाल ज्योतिष, जगत ठाकुर ,अभिषेक रंजन सिंह, लक्ष्मीकांत बड़ाइक, मनोज तिवारी, हरिनारायण महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है