शेख हसीना के तख्तापलट के ठीक एक साल बाद बांग्लादेश की सियासी सरगर्मी फिर से तेज हो गई है. इस बार भी वजह अमेरिकी अधिकारी पीटर हास ही है. हास 2022 से जुलाई 2024 तक बांग्लादेश में अमेरिका के राजदूत थे. कहा जाता है कि हास ने ही शेख हसीना के तख्तापलट की स्क्रिप्ट लिखी थी.
प्रथम आलो के मुताबिक हसीना के तख्तापलट की बरसी पर पीटर हास के कॉक्स बाजार में पहुंचने की खबर है. यहां पर एक होटल में पीटर हास ठहरे हुए हैं.
अचानक पीटर हास क्यों हुए एक्टिव?
रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2024 में अपने पद से हटाए जाने के एक साल बाद पीटर हास बांग्लादेश पहुंचे हैं. यहां पर हास ने नाहिद इस्लाम की पार्टी के 5 बड़े नेताओं से मुलाकात की है. नाहिद इस्लाम तख्तापलट का चेहरा रहे हैं.
पीटर हास
शेख हसीना के समर्थकों का आरोप है कि नाहिद के जरिए ही अमेरिका ने 2024 के जुलाई आंदोलन की स्क्रिप्ट लिखी थी. हालांकि, अमेरिका ने यह कभी नहीं कबूला कि उसके इशारे पर ही शेख हसीना का तख्तापलट हुआ था.
हास के एक्टिव को नाहिद इस्लाम के समर्थन के रूप में देखा जा रहा है. हास अभी एक अमेरिकी पेट्रोल कंपनी में प्रमुख पद पर हैं. ढाका से वाशिंगटन तक के सियासी लॉबी में पीटर हास की मजबूत पकड़ है.
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से बीएनपी का पलड़ा ज्यादा भारी बताया जा रहा है, जिसके कारण नाहिद इस्लाम और उनके सहयोगी बैकफुट पर हैं. ऐसे में इस मुलाकात को नाहिद और उनके समर्थकों को बूस्टर के तौर पर देखा जा रहा है.
चुनाव को लेकर बांग्लादेश में सस्पेंस
शेख हसीना के जाने के एक साल बाद भी बांग्लादेश में चुनाव को लेकर सस्पेंस बरकरार है. बीएनपी की मांग इस साल के आखिर तक चुनाव कराने की है. वहीं नाहिद इस्लाम की पार्टी और जमात का कहना है कि पहले सारे सुधार हो जाएं, तब आम चुनाव कराया जाए. बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन चुनाव कराने और सुधार को लेकर सुझाव देने के लिए किया गया था.