होम झारखंड बोकारो के स्कूलों में अब लग रहे हैं हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे

बोकारो के स्कूलों में अब लग रहे हैं हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे

द्वारा

बोकारो, बोकारो के सीबीएसइ स्कूलों में हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लग रहे हैं. ऑडियो-वीडियो की रीयल टाइम रिकॉर्डिंग भी होगी. स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने सख्त कदम उठाया है. बोकारो सहित देशभर के सभी संबद्ध स्कूलों के लिए हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाने को अनिवार्य किया गया है. बोकारो के स्कूलों में इसका काम जाकर-शोर से चल रहा है. हालांकि, बोकारो के कई स्कूलों में पहले से हीं सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. बोर्ड के निर्देश के बाद, स्टील सिटी के स्कूल हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगा रहे हैं. अभिभावकों ने इस पहल का स्वागत किया है.

प्रवेश और निकास द्वारों, लॉबी, गलियारों, सीढ़ियों, कक्षा…

बोर्ड ने अपने उपविधियों में संशोधन करते हुए देशभर के सभी संबद्ध स्कूलों के लिए हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाने को अनिवार्य कर दिया है. खास बात यह है कि इन कैमरों में रीयल टाइम ऑडियो-विजुअल रिकॉर्डिंग की सुविधा होगी. सीबीएसइ के नए नियम के अनुसार, ये कैमरे स्कूल के प्रवेश और निकास द्वारों, लॉबी, गलियारों, सीढ़ियों, कक्षा कक्षों, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, कैंटीन क्षेत्र, स्टोर रूम, खेल के मैदान और अन्य सामान्य क्षेत्रों में लगाये जायेंगे. केवल शौचालय व वॉशरूम को इस नियम से बाहर रखा गया है. मतलब, दोनों स्थानों पर स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाये जायेंगे.

प्राचार्यों ने बताया सुरक्षित कदम

चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य व सीबीएसइ के सिटी-कोआर्डिनेटर सूरज शर्मा ने कहा कि बोर्ड का निर्णय छात्रों व कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. सीसीटीवी कैमरों से रीयल टाइम निगरानी से स्कूलों में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता, असामाजिक गतिविधि या सुरक्षा उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी. सीबीएसइ ने सभी स्कूलों को निर्देशित किया है कि वे तय मानकों के अनुसार उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे स्थापित करें और रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखने की व्यवस्था भी करें. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाय कि कैमरे हर वक्त सक्रिय रहें और रिकॉर्डिंग कभी बंद ना हो. डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने कहा ककि विद्यालय में बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है. इसके लिए उन पर नजर रखना बेहद जरूरी है. इस दिशा में सीबीएसइ की ओर से विद्यालयों में अनिवार्य रूप से सभी आवश्यक जगहों पर सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन और कम से कम बीते 15 दिनों का डाटा रखने से संबंधित निर्णय अत्यंत सराहनीय है. वास्तव में यह विद्यार्थियों के हित के साथ-साथ विद्यालयों के हित में भी काफी जरूरी है. यह निर्देश स्कूल के विद्यार्थी, शिक्षक-शिक्षिका व कर्मी के लिये कारगर साबित होगा. डीएवी चार के प्राचार्य डॉ एसके मिश्रा ने कहा कि स्कूलों में हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाने की बोर्ड की पहल स्कूल के साथ-साथ बच्चों, शिक्षक-शिक्षिकाओं व कर्मियों के लिये काफी मददगार साबित होगा. बच्चों को सुरक्षित माहौल देने के लिए सभी विद्यालयों को ऐसी व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करनी हीं चाहिए. सीबीएसइ ने दोहराया है कि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रत्येक स्कूल की प्राथमिक जिम्मेदारी है. अगर किसी बाह्य कारणों से विद्यालय में कोई अप्रिय घटना-अनहोनी होती है, तो निगरानी रखने व अनुसंधानात्मक कार्यों में सहायता होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया