होम बिज़नेस china richest person jack ma lead antfin exits paytm with a loss of nearly 2 billion dollar ₹15700 करोड़ डुबोकर Paytm से बाहर निकली चीन की कंपनी, कैसे लगा झटका, समझें गणित, Business Hindi News

china richest person jack ma lead antfin exits paytm with a loss of nearly 2 billion dollar ₹15700 करोड़ डुबोकर Paytm से बाहर निकली चीन की कंपनी, कैसे लगा झटका, समझें गणित, Business Hindi News

द्वारा

चीन के उद्योगपति जैक मा की कंपनी एंट फाइनेंशियल ने पेटीएम में 27.9% हिस्सेदारी या 18.33 करोड़ शेयर खरीदकर लगभग ₹33,600 करोड़ का निवेश किया था। हालांकि, चीन की इस कंपनी ने धीरे-धीरे अपनी समूची हिस्सेदारी बेच दी है। इस दौरान कंपनी को 15700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Aug 2025 03:46 PM

चीन के उद्योगपति जैक मा के एंट ग्रुप की कंपनी एंट फाइनेंशियल ने पेटीएम की पैरेंट कंपनी- वन97 कम्युनिकेशंस में अपनी समूची हिस्सेदारी बेच दी है। इस डील में एंट फाइनेंशियल को ₹15700 करोड़ या लगभग 2 अरब डॉलर का भारी नुकसान हुआ है। बता दें कि अब तक पेटीएम में चीन की इस कंपनी की हिस्सेदारी 5.84 प्रतिशत थी, जिसे करीब 3,803 करोड़ रुपये में बेची गई है।

किस भाव पर हुई डील

ताजा डील के तहत शेयर 1,020 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेचे गए, जो सोमवार को एनएसई पर पेटीएम के 1,078.20 रुपये के बंद भाव से 5.4 प्रतिशत कम है। टर्म शीट के अनुसार, न्यूनतम मूल्य पर डील को करीब 3,803 करोड़ रुपये (लगभग 43.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर) आंका गया है। गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया ने इस डील के लिए प्रबंधन के रूप में काम किया।

₹15700 करोड़ का नुकसान

दरअसल, एंट फाइनेंशियल ने पेटीएम में 27.9% हिस्सेदारी या 18.33 करोड़ शेयर खरीदकर लगभग ₹33,600 करोड़ का निवेश किया था। पेटीएम के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, ये शेयर औसतन ₹1,833.3 प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे गए थे। वर्षों की सभी आय को मिलाकर, कुल राशि ₹17,838 करोड़ होती है। इसका मतलब है कि शुरुआती निवेश पर चीन की कंपनी को ₹15765 करोड़ नुकसान हुआ। आपको बता दें कि वन97 कम्युनिकेशंस यानी पेटीएम के नवंबर 2021 में सूचीबद्ध होने के बाद से चीन की कंपनी ने शेयर बेचना शुरू कर दिया था।

विजय शेखर शर्मा की कितनी हिस्सेदारी

इस बीच, पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा और उनके परिवार के सदस्य विदेशी इकाई रेजिलिएंट एसेट मैनेजमेंट बीवी के मालिक हैं, जो वन97 कम्युनिकेशंस में संयुक्त रूप से 19.31 प्रतिशत हिस्सेदारी रखते हुए सबसे बड़े शेयरधारक हैं। इसके अलावा बीएसई पर मौजूद शेयरधारिता आंकड़ों के अनुसार हांगकांग स्थित निजी इक्विटी कंपनी सैफ पार्टनर्स के पास अपने दो सहयोगियों के माध्यम से जून 2025 तक पेटीएम में 15.34 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया