होम बिज़नेस Regis Industries Ltd will give bonus share record date fixed stock price belwo 10 rupee 10 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक का 2 पर 1 शेयर बोनस देने का फैसला, रिकॉर्ड डेट भी तय, Business Hindi News

Regis Industries Ltd will give bonus share record date fixed stock price belwo 10 rupee 10 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक का 2 पर 1 शेयर बोनस देने का फैसला, रिकॉर्ड डेट भी तय, Business Hindi News

द्वारा

Stock Split: 10 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक Regis Industries Ltd ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से इसकी जानकारी एक्सचेंज को 4 अगस्त को दी गई है। बता दें, कंपनी ने 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस देने का फैसला किया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Aug 2025 04:19 PM

Stock Split: 10 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक Regis Industries Ltd ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से इसकी जानकारी एक्सचेंज को 4 अगस्त को दी गई है। बता दें, कंपनी ने 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस देने का फैसला किया है।

रिकॉर्ड डेट अगले महीने

एक्सचेंज को दी जानकारी में Regis Industries Ltd ने बताया है कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 2 शेयर पर योग्य निवेशकों को एक शेयर बोनस दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 12 सितंबर 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी इस दिन कंपनी के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड करेंगे। बता दें, कंपनी पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है।

ये भी पढ़ें:10000% से अधिक का रिटर्न, अब 1 पर 8 शेयर बोनस दे रही है कंपनी

शेयरों का हो चुका है बंटवारा

Regis Industries Ltd के शेयरों का बंटवारा जनवरी 2025 में हुआ था। तब कंपनी ने अपने शेयरों को 10 हिस्सों में बांटा था। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गई थी।

शेयर बाजारों में कैसा है प्रदर्शन?

शुक्रवार को मार्केट के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 3.71 प्रतिशत की गिरावट के बाद 9.35 रुपये पर था। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 11 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, बीते एक साल में इस कंपनी के शेयरों का भाव 37 प्रतिशत गिरा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 21.29 रुपये और 52 वीक लो लेवल 9.01 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 160.89 करोड़ रुपये का है।

ये भी पढ़ें:चर्चित कंपनी दे रही है 1 पर 1 शेयर बोनस, रिकॉर्ड डेट नजदीक

2 साल में Regis Industries Ltd के शेयरों की कीमतों में 5.56 प्रतिशत गिरा है। वहीं, 3 साल से इस स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 294 प्रतिशत का लाभ मिला है। बता दें, बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी में पब्लिक की कुल हिस्सेदारी 100 प्रतिशत की है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया