होम देश metro site pierces through auto gets stuck in man head in Mumbai accident viral video मेट्रो साइट से गिरी लोहे की रॉड, रिक्शा की छत तोड़ते हुए शख्स के माथे में धंसी; वीडियो वायरल, Maharashtra Hindi News

metro site pierces through auto gets stuck in man head in Mumbai accident viral video मेट्रो साइट से गिरी लोहे की रॉड, रिक्शा की छत तोड़ते हुए शख्स के माथे में धंसी; वीडियो वायरल, Maharashtra Hindi News

द्वारा

वीडियो में दिखता है कि एक लोहे की रॉड रिक्शा की छत को तोड़ते हुए सोनू के माथे में जा धंसी। आसपास मौजूद लोग घायल सोनू का वीडियो रिकॉर्ड करने में जुट गए। सोनू गंभीर रूप से घायल हुआ, लेकिन होश में है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Aug 2025 08:57 PM

मुंबई के भिवंडी में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा है, जिसमें 20 साल के सोनू अली नाम के लड़के को गंभीर चोट आई। दरअसल, निर्माणाधीन मेट्रो साइट से लोहे की रॉड अचानक गिर गई और उसके सिर में जा धंसी। वह खून से लथपथ हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब सोनू ऑटोरिक्शा में सफर कर रहा था। घटना थाने-भिवंडी मेट्रो रूट पर नरपोली-धमनकर नाका के पास हुई। वायरल वीडियो में सोनू रिक्शा की पिछली सीट पर बैठा दिख रहा है और उसकी सफेद शर्ट खून से सन गई थी।

ये भी पढ़ें:इस राज्य के स्कूलों में अब नहीं होंगे ‘बैकबेंचर’, फिल्म के एक सीन से बदली सोच
ये भी पढ़ें:पुलवामा से सबक लेते तो…आखिरी इंटरव्यू में केंद्र पर खूब बरसे थे सत्यपाल मलिक

वीडियो में दिख रहा है कि लोहे की रॉड रिक्शा की छत को चीरती हुई सोनू के माथे में धंस जाती है। आसपास के लोग घायल सोनू का वीडियो बनाने में लगे हुए हैं। वह गंभीर रूप से घायल है, लेकिन होश में था। मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) ने इस घटना पर गहरा दुख जताया। इसने कहा कि सिविल कॉन्ट्रैक्टर अफकॉन्स और जनरल कंसल्टेंट सिस्ट्रा-सीईजी-सिस्ट्रा इंडिया के सिक्योरिटी चीफ अस्पताल पहुंचे ताकि सोनू को तुरंत और पूरी मेडिकल सुविधा दी जा सके।

ठेकेदार पर 50 लाख रुपये का जुर्माना

एमएमआरडीए ने अफकॉन्स को निर्दश दिया कि घायल सोनू के इलाज का सारा खर्च उठाया जाए। साथ ही, हरसंभव उसकी मदद करें। ठेकेदार पर 50 लाख रुपये और कंसल्टेंट फर्म पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। MMRDA ने कहा कि मेट्रो लाइन 2बी के चीफ सेफ्टी मैनेजर की अगुवाई में जांच शुरू की गई है। शुरुआती जांच के नतीजों के आधार पर आगे कार्रवाई होगी और सुरक्षा में सुधार के लिए तुरंत कदम उठाए जाएंगे।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया