अडानी समूह की कंपनी अडानी इंफ्रा ने सोमवार को बीएसई पर एक ब्लॉक डील के जरिए PSP प्रोजेक्ट्स में 21.83% हिस्सेदारी या 86.5 लाख शेयर खरीदे हैं। यह डील ₹640 प्रति शेयर या लगभग ₹554 करोड़ में हुई है। इस खबर के बीच PSP प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर की रफ्तार भी तूफानी थी।
PSP Projects share: बाजार में बिकवाली के बीच मंगलवार को कुछ शेयर तूफानी रफ्तार से बढ़े। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन PSP प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर की रफ्तार भी तूफानी थी। इसकी वजह अडानी ग्रुप से जुड़ी एक खबर है। इस खबर के बारे में जानने से पहले PSP प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर परफॉर्मेंस को देख लेते हैं।
शेयर का परफॉर्मेंस
मंगलवार को ट्रेडिंग के दौरान PSP प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का शेयर 723.95 रुपये तक पहुंच गया। एक दिन पहले की क्लोजिंग के मुकाबले शेयर में करीब 12 पर्सेंट की तेजी देखी गई। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 701.20 रुपये पर थी। यह एक दिन पहले के मुकाबले 9.29% की बढ़त को दिखाता है। बीते जुलाई महीने में शेयर 842.50 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।
अडानी समूह से जुड़ी खबर
अडानी समूह की कंपनी अडानी इंफ्रा ने सोमवार को बीएसई पर एक ब्लॉक डील के जरिए PSP प्रोजेक्ट्स में 21.83% हिस्सेदारी या 86.5 लाख शेयर खरीदे हैं। यह डील ₹640 प्रति शेयर या लगभग ₹554 करोड़ में हुई है। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, प्रमोटर प्रहलादभाई एस पटेल ने ₹640.01 प्रति शेयर के भाव पर 91 लाख शेयर बेचे। जून के अंत तक कंपनी में प्रहलादभाई एस पटेल की 47.76% हिस्सेदारी थी। बता दें कि अडानी इंफ्रा ने नवंबर 2024 में पटेल से PSP प्रोजेक्ट्स में 30.07% तक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक निश्चित सौदे पर हस्ताक्षर किए थे।
बिकवाली मोड में बाजार
PSP प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर में मंगलवार को तेजी इसलिए भी अहम है क्योंकि बाजार बिकवाली मोड में था। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 308.47 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,710.25 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 73.20 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,649.55 अंक पर बंद हुआ।