कंपनी बोनस शेयर देने जा रही है और इसके लिए शुक्रवार 8 अगस्त को अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगी। बता दें कि पिछले 12 महीनों में यह दूसरा मौका होगा जब कंपनी बोनस शेयर जारी करने पर विचार कर रही है।
Bonus Alert: सैंडूर मैंगनीज एंड आयरन ओर लिमिटेड के शेयर (Sandur Manganese) आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। शेयर में आज 6% तक की तेजी आई और यह 476.45 रुपये पर आ गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी बोनस शेयर देने जा रही है और इसके लिए शुक्रवार 8 अगस्त को अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगी। बता दें कि पिछले 12 महीनों में यह दूसरा मौका होगा जब कंपनी बोनस शेयर जारी करने पर विचार कर रही है।
कंपनी ने क्या कहा?
फेरोसिलिकॉन, फेरो मैंगनीज, पिग आयरन और सिलिका मैंगनीज के उत्पादन में शामिल सैंडूर मैंगनीज एंड आयरन ओर लिमिटेड, शुक्रवार 8 अगस्त को अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगी। 2024 में, कंपनी ने 5:1 रेशियो में बोनस जारी करने की घोषणा की थी, जिसका मतलब है कि शेयरधारकों को रिकॉर्ड तिथि तक उनके पास मौजूद प्रत्येक एक शेयर के बदले पांच बोनस शेयर मिले थे। विचाराधीन बोनस शेयर जारी करने की रिकॉर्ड तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है।
डिविडेंड भी दे चुकी है कंपनी
5:1 बोनस के अलावा, संदूर मैंगनीज ने ₹1 प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड भी जारी किया, जिसके बाद क्रमशः 2022 और 2023 में ₹5 प्रति शेयर का लाभांश जारी किया गया। 2024 का बोनस शेयर जारी करने का पहला और एकमात्र निःशुल्क शेयर जारी करने का अवसर है जो कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए जारी किया है। सैंडूर मैंगनीज के शेयरों में कारोबारी सत्र के अंत में तेज उछाल आया और यह 5.8% बढ़कर ₹474.7 पर बंद हुआ। 2025 में अब तक यह शेयर 13% बढ़ चुका है।