होम बिज़नेस BLT Logistics IPO Subscription Status 2 Day 15 times price band 75 rupees gmp skyrocket ₹75 के IPO पर दांव लगाने को टूटे निवेशक, 15x सब्सक्राइब, GMP में तेजी, कल तक मौका, Business Hindi News

BLT Logistics IPO Subscription Status 2 Day 15 times price band 75 rupees gmp skyrocket ₹75 के IPO पर दांव लगाने को टूटे निवेशक, 15x सब्सक्राइब, GMP में तेजी, कल तक मौका, Business Hindi News

द्वारा

आईपीओ को आज दूसरे दिन भी निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के इश्यू को आज मंगलवार तक 14.91 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया है। बता दें कि यह आईपीओ निवेश के लिए 4 अगस्त 2025 को खुला था और 6 अगस्त 2025 को बंद होगा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Aug 2025 06:03 PM

BLT Logistics IPO Subscription Status Day 2: बीएलटी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के आईपीओ को आज दूसरे दिन भी निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के इश्यू को आज मंगलवार तक 14.91 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया है। बता दें कि यह आईपीओ निवेश के लिए 4 अगस्त 2025 को खुला था और 6 अगस्त 2025 को बंद होगा।

क्या चल रहा जीएमपी

IPO का प्राइस बैंड ₹71 से ₹75 प्रति शेयर तय किया गया है और ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम लगभग ₹35 चल रहा है, जिससे संभावित लिस्टिंग प्राइस ₹110 तक अनुमानित किया जा रहा है। यह IPO SME श्रेणी के अंतर्गत आता है और BSE SME प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होने की संभावना है। बीएलटी लॉजिस्टिक्स का आईपीओ ₹9.72 करोड़ मूल्य का एक बुक-बिल्ट इश्यू है, जिसमें पूरी तरह से 12.96 लाख इक्विटी शेयरों की नई पेशकश शामिल है। आईपीओ की कीमत ₹75 प्रति शेयर निर्धारित की गई है, जिसका लॉट साइज 1,600 शेयरों का है। खुदरा निवेशकों के लिए, 3,200 शेयरों (2 लॉट) के लिए न्यूनतम निवेश राशि ₹2,27,200 है।

क्या है अन्य डिटेल

शेयर आवंटन गुरुवार, 7 अगस्त, 2025 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है और लिस्टिंग सोमवार, 11 अगस्त को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रही है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। स्प्रेड एक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ के लिए मार्केट मेकर के रूप में कार्य कर रही है। बता दें कि 2011 में स्थापित, बीएलटी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड कंटेनरयुक्त ट्रकों का उपयोग करके माल का सतही परिवहन, साथ ही वेयरहाउसिंग सेवाएं प्रदान करता है, जो विभिन्न उद्योगों और व्यवसायों को सेवाएं प्रदान करता है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया