होम बिज़नेस bharti airtel result profit jump now 5947 cr rs arpu rises to 250 rs 43% उछला भारती एयरटेल का मुनाफा, हेक्साकॉम के कैसे रहे नतीजे, जानें, Business Hindi News

bharti airtel result profit jump now 5947 cr rs arpu rises to 250 rs 43% उछला भारती एयरटेल का मुनाफा, हेक्साकॉम के कैसे रहे नतीजे, जानें, Business Hindi News

द्वारा

भारती एयरटेल ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 43 प्रतिशत बढ़कर 5,947.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में भारती हेक्साकॉम का मुनाफा 392 करोड़ रुपये था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Aug 2025 06:06 PM

Bharti Airtel Result: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 43 प्रतिशत बढ़कर 5,947.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 4,160 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। एयरटेल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि तिमाही में उसकी परिचालन आय 28.4 प्रतिशत बढ़कर 49,463 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 38,506.4 करोड़ रुपये थी। इस अवधि के दौरान भारती एयरटेल का भारत में राजस्व सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 37,585 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी की प्रति ग्राहक औसत कमाई

भारत में कंपनी की प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) जून तिमाही में बढ़कर 250 रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 211 रुपये थी। तिमाही के लिए भारती एयरटेल का एबिटा ₹27839 करोड़ था। पोस्टपेड सेगमेंट में एयरटेल ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 0.7 मिलियन नेट कस्टमर जोड़े, जिससे उसके कुल पोस्टपेड ग्राहकों की संख्या 26.6 मिलियन हो गई। स्मार्टफोन डेटा कस्टमर बेस में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जो 21.3 मिलियन यूजर्स या सालाना आधार पर 8.2% की वृद्धि दर्शाता है। भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने एक बयान में कहा कि कंपनी का घरेलू कारोबार की आय तिमाही-दर-तिमाही 2.3 प्रतिशत और भारत में मोबाइल कारोबार की आय 2.9 प्रतिशत बढ़ी।

इस बीच, सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को एयरटेल का शेयर प्राइस 0.77% बढ़कर ₹1,929.75 पर बंद हुआ। पिछली बार यह ₹1,915.05 पर बंद हुआ था।घोषणा की।

भारती हेक्साकॉम के नतीजे

वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में भारती हेक्साकॉम का मुनाफा 392 करोड़ रुपये था। यह वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 511 करोड़ रुपये के मुनाफे से 23% कम है। इस बीच, परिचालन से राजस्व बढ़कर 2,263 करोड़ रुपये हो गया।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया