होम राजनीति Bihar Chunav: नीतीश से टेंशन, फिर भी समर्थन…पीके की तारीफ! क्या एनडीए में ‘डबल गेम’ खेल रहे चिराग पासवान?

Bihar Chunav: नीतीश से टेंशन, फिर भी समर्थन…पीके की तारीफ! क्या एनडीए में ‘डबल गेम’ खेल रहे चिराग पासवान?

द्वारा

Last Updated:

Bihar Chunav: बिहार की सियासत में चिराग पासवान का हर बयान सुर्खियां बटोर रहा है. एनडीए के सहयोगी होने के बावजूद नीतीश सरकार पर उनके तीखे तेवर जगजाहिर हैं. उन्होंने हाल के दिनों में कई बार बिहार की कानून-व्यवस्थ…और पढ़ें

चिराग पासवान की राजनीति का दोहरा रुख कई सवाल खड़े कर रहा.

हाइलाइट्स

  • चिराग पासवान का सियासी दांव, एनडीए में रहकर नीतीश कुमार पर निशाना भी.
  • चिराग की महत्वाकांक्षा और नीतीश की चुनौती, NDA में रहकर नीतीश पर हमला.
  • प्रशांत किशोर से तारीफ कर नए सियासी समीकरण का संकेत दे रहे चिराग पासवान.
पटना. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बीते दिनों बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने बार-बार कहा कि- बिहार में अपराधी हावी हैं और प्रशासन नतमस्तक है. उनका सीधा निशाना सीएम नीतीश कुमार पर माना जा रहा था. कहा जाता है कि वह बिहार में अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर महत्वाकांक्षा रखते हैं, इसलिए सीएम नीतीश को टारगेट पर लेते हैं. वही, दूसरी ओर वह यह भी दोहराते हैं कि वे एनडीए में थे, हैं और रहेंगे. साफ है कि यह दोहरा रुख बड़े-बड़ों को भी चक्कर में डाल देता है. हालांकि राजनीति के जानकारों की नजर में उनकी रणनीति का हिस्सा है, जिससे वे एनडीए में रहते हुए अपनी सियासी जमीन मजबूत कर रहे हैं.

चिराग पासवान ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में महत्वाकांक्षा को लेकर कहा, महत्वाकांक्षी होना गलत नहीं, लेकिन मेरी महत्वाकांक्षा गठबंधन से ऊपर नहीं. उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के चुनाव लड़ने की बात दोहराई. लेकिन, चिराग पासवान के बयानों से साफ है कि वे बिहार में अपनी पार्टी की हिस्सेदारी बढ़ाना चाहते हैं.बता दें कि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने अकेले 135 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसने जेडीयू को नुकसान पहुंचाया था. इस बार भी उनकी रणनीति सीट बंटवारे में बड़ा हिस्सा हासिल करने की बताई जा रही है.

नीतीश से नाखुश पर रहेंगे एनडीए में

चिराग पासवान और नीतीश कुमार के रिश्ते लंबे समय से असहज रहे हैं. वर्ष 2020 में चिराग पासवान ने एनडीए से अलग होकर जेडीयू को 34 सीटों पर नुकसान पहुंचाया था. अब नीतीश कुमार के नेतृत्व का समर्थन करते हुए भी वे बिहार की कमियों को उजागर कर रहे हैं. उनके समर्थकों के पोस्टर में “चिराग के स्वागत को तैयार है बिहार” लिखा रहता है. जानकारों की नजर में यह उनकी मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा को भी जाहिर करता है.

प्रशांत किशोर के साथ तारीफों का आदान-प्रदान

चिराग पासवान और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की आपसी तारीफें भी सियासी गलियारों में चर्चा का विषय हैं. दोनों नीतीश सरकार की आलोचना करते हैं जिससे नए समीकरण की अटकलें तेज हैं. हालांकि, चिराग पासवान ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता एनडीए के साथ है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही वह चुनाव लड़ेंगे. उन्होने यह भी साफ किया है कि आगामी पांच वर्षों तक नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री रहने वाले हैं. हालांकि, बीच-बीच में चिराग पासवान की पीके की तारीफ को लेकर कन्फ्यूजन भी पैदा हो रहा है और प्रशांत किशोर की यह तारीफें भविष्य में गठजोड़ की संभावना को जन्म दे रही हैं.

बिहार की सियासत में मायने

राजनीतिक के जानकार कहते हैं कि दरअसल, चिराग पासवान की रणनीति बिहार में दलित और गैर-यादव पिछड़े वर्गों में अपनी पैठ बढ़ाने की है. उनकी “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” की नीति युवाओं और बहुजन समुदायों को आकर्षित कर रही है. 2025 के विधानसभा चुनाव में वे अधिक सीटें हासिल कर किंगमेकर की भूमिका निभाना चाहते हैं. जाहिर है चिराग पासवान एक ओर नीतीश को समर्थन देने की बात करते हैं, लेकिन दूसरी ओर उनकी सियासी महत्वाकांक्षा भी जाहिर हो रही है जिससे एनडीए के भीतर तनाव बढ़ जाता है.

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें

homebihar

नीतीश से टेंशन, फिर भी समर्थन…क्या NDA में ‘डबल गेम’ खेल रहे चिराग पासवान?

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया