होम बिज़नेस Algoquant Fintech Ltd give more than 10000 percent return in 5 years now company will 8 share bonus on every one share 10000% से अधिक का रिटर्न, अब 1 पर 8 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 20 अगस्त से पहले, Business Hindi News

Algoquant Fintech Ltd give more than 10000 percent return in 5 years now company will 8 share bonus on every one share 10000% से अधिक का रिटर्न, अब 1 पर 8 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 20 अगस्त से पहले, Business Hindi News

द्वारा

Multibagger Stock: 5 साल में 10,000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने वाले स्टॉक एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड (Algoquant Fintech Ltd) ने एक बार फिर से बोनस शेयर (Bonus Share) देने का फैसला किया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Aug 2025 07:50 AM

Multibagger Stock: 5 साल में 10,000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने वाले स्टॉक एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड (Algoquant Fintech Ltd) ने एक बार फिर से बोनस शेयर (Bonus Share) देने का फैसला किया है। कंपनी इस बार एक शेयर पर 8 शेयर बोनस देने का फैसला किया है। कंपनी ने इस साल दूसरी बार एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रही है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के विषय में …

ये भी पढ़ें:चर्चित कंपनी दे रही है 1 पर 1 शेयर बोनस, रिकॉर्ड डेट नजदीक

1 शेयर पर 8 शेयर बोनस दे रही है कंपनी

एक्सचेंज को दी जानकारी में एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड ने बताया है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को दो हिस्सों में भी बांटने का ऐलान किया है। कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू इस स्टॉक स्प्लिट के बाद घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगा।

कंपनी ने बताया है कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 8 शेयर बोनस देने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने इस बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के लिए 18 अगस्त 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

दूसरी बार बोनस शेयर दे रही है कंपनी

2021 में कंपनी के शेयरों का बंटवारा 5 हिस्सों में किया गया था। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो गया था। वहीं, आखिरी बार कंपनी 8 जनवरी 2025 को एक्स-बोनस ट्रेड किया था। तब कंपनी ने दो शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया था।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 156 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 15 अगस्त से पहले

शेयर बाजार में कंपनी ने दिया है मोटा रिटर्न

शुक्रवार को एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड के शेयर 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 1216.75 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 52 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 2 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 179 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, 5 साल में यह स्टॉक 10891 प्रतिशत बढ़ा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया