होम झारखंड बीसीसीएलकर्मी की अस्पताल में मौत, शव के साथ चक्का जाम के बाद पत्नी को मिला नियोजन

बीसीसीएलकर्मी की अस्पताल में मौत, शव के साथ चक्का जाम के बाद पत्नी को मिला नियोजन

द्वारा

Dhanbad News : एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी कोलियरी में कार्यरत इपी फिटर हेल्पर मनोज कुमार रजक ( 40 ) की मौत रविवार की रात इलाज के दौरान कोलकाता के एक अस्पताल में हो गयी. वह केशरगढ़ बस्ती का रहने वाला था. अस्पताल से शव लेकर परिजन एवं गांव के लोग 14 नंबर हाजिरी घर पहुंचे. मृतक की आश्रित पत्नी किरण देवी को प्रोविजनल नियोजन देने की मांग को लेकर कोलियरी का चक्का जाम कर धरना पर बैठ गये. उससे छह घंटे तक उत्पादन व डिस्पैच बाधित रहा. प्रबंधन द्वारा प्रोविजनल नियोजन देने में असमर्थता जताने पर सांसद ढुलू महतो एवं विधायक शत्रुघ्न महतो ने सीएमडी के साथ दूरभाष पर बातचीत की. उसमें सीएमडी ने नियोजन देने पर सहमति जतायी. आदेश के बाद पीओ टीएस चौहान, कार्मिक प्रबंधक( प्रशासन) पीके झा, कार्मिक प्रबंधक विकास कुमार एवं उप प्रबंधक अजय सिंह यादव ने यूनियन प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की. मृतक की पत्नी किरण देवी को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दिया गया. अन्य लाभ भी देने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद परिजन शव को उठाकर दाह संस्कार के लिए घर ले गये. मौके पर भरत महतो, गोपाल मिश्रा, मुरारी पांडेय, अरशद हुसैन, संतोष दास, धनंजय महतो, इंद्रासन यादव, अकलेश नोनिया, विनय सहचर, राजकुमार मंडल, ओमप्रकाश पांडेय, महावीर मंडल, केशव पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया