रूस की इंफ्लुएंसर दशा और करीना.
Image Credit source: Socialmedia
यूक्रेन ने रूस के सोची शहर पर बम गिराए तो पुतिन प्रशासन ने दो इंफ्लुएंसर को अरेस्ट करा दिया. इनका अपराध इतना था कि इन्होंने यूक्रेनी हमले में तबाह तेल डिपो के सामने वीडियो बनाकर टिकटॉक पर पोस्ट किए थे. आरोप है कि इंफ्लुएंसर इस हमले की तारीफ कर रहे थे, जिसे पुतिन का एयर डिफेंस सिस्टम इंटरसेप्ट नहीं कर पाया.
रूस के सोची शहर में सोमवार को रोसनेफ्ट-कुबानेफ्टप्रोडुक्ट तेल डिपो को पर यूक्रेनी ड्रोन ने हमला किया.यह तेल डिपो मिलिट्री से संबद्ध बताया जाता है. जब डिपो में आग लगी हुई थी, उसी समय दो इंफ्लुएंसर 21 साल की दशा व्लादिमिरोवना और 19 साल की करीना एवगेनयेवना ने रैप करते हुए एक वीडियो बनाया और इसे पोस्ट कर दिया. इन दोनों इंफ्लुएंसरों के साथ एक पुरुष भी था, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उस पर कोई कार्रवाई हुई है या नहीं.
पुलिस ने बताया युवतियों को वांटेड
वीडियो पोस्ट के बाद रूस की पुलिस ने दोनों युवतियों के खिलाफ वांटेड नोटिस निकाला. इसमें बताया गया कि इंटरनेट की निगरानी के दौरान एक वीडियो मिला जिसमें दो लड़कियों सोची में लगी आग का वीडियो बना रही थीं. इनकी जांच की जा रही है और लड़कियों की पहचान की जा रही है. बाद में जब दोनों की पहचान की पुष्टि हुई तो उन्हें पकड़ लिया गया. दोनों इंफ्लुएंसर से मांग की गई है कि वह वीडियो बनाने के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें.
युवतियों ने जो किया वो बेहद खतरनाक
क्रेमलिन के अधिकसारी और रूस की सुरक्षित इंटरनेट लीग की प्रमुख, 40 वर्षीय येकातेरिना मिजुलिना ने कहा कि युवा रात में उड़ते ड्रोनों के वीडियो बना रहे हैं, मुझे आश्चर्य है कि वह खुद का बचाव नहीं करना चाहते. क्या वे ये नहीं समझते कि ये बहुत ही खतरनाक है. द सन की रिपोर्ट में मिजुलिना के हवाले से लिखा है कि युवतियों की गिरफ्तारी का असली कारण रूस के सबसे बड़े रिसॉर्ट में यूक्रेनी हमले को बढ़ावा देना है.
यूक्रेन ने उड़ाया मजाक
मॉस्को में यूक्रेन की सफलताओं को उजागर करने वाले इस सोशल मीडिया स्टंट के खिलाफ हुई कार्रवाई पर यूक्रेन ने मजाक उड़ाया. एक यूक्रेनी आउटलेट प्रावदा गेराशेंको ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि रूस के लोग सोची में जलते डिपो को देखकर खुश हैं, यूक्रेन ऐसे और भी स्थान बनाने का प्रयास करेगा. उधर रूस की सेना ने कल रात यूक्रेन के सीमावर्ती शहर खेरसॉन में सैन्य रसद परिवहन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रमुख पुल पर बमबारी की. फुटेज में दिखाया गया है कि रूसी हवाई हमले में दो निर्देशित बम गिराने के बाद द्निप्रो नदी पर प्रमुख सड़क मार्ग को नष्ट कर दिया गया. हमले में शहर को कारोबेल क्षेत्र में जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया.