भारतीय टीम ने सांसें रोक देने वाले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 6 रनों से हरा दिया है। इस जीत के बाद भारतीय टीम के लिए तारीफों की झड़ी लग गई है। AIMIM सांसद ओवैसी ने सिराज पर तारीफें लुटाई हैं।
सोमवार को ओवल टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली। सांसें थमा देने वाले इस मुकाबले में इंडियन टीम ने इंग्लैंड को 6 रनों से हरा दिया। हैरी ब्रुक की जबरदस्त पारी के बाद एक वक्त को ऐसा लग रहा था मानों भारत यह मुकाबला और सीरीज दोनों ही गंवा चुकी है, लेकिन फिर मोहम्मद सिराज की धांसू गेंदबाजी ने गदर मचा दिया। सिराज के इस शानदार परफॉर्मेस के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी प्रतिक्रिया दी है।
असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को सिराज की तारीफ में एक पोस्ट में लिखा कि सिराज में विजेता वाले गुण हैं। उन्होंने इस पोस्ट के साथ सिराज के विकेट सेलिब्रेशन वाला एक वीडियो भी शेयर किया। ओवैसी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हमेशा विजेता मोहम्मद सिराज! जैसा कि हम हैदराबादी में कहते हैं, पूरा खोल दिए पाशा!”
गौरतलब है कि इस मैच के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए सिराज हैदराबाद, तेलंगाना के रहने वाले हैं। वहीं ओवैसी हैदराबाद से लोकसभा सांसद हैं। मोहम्मद सिराज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। सिराज ने ओवल टेस्ट में कुल नौ विकेट चटकाए। वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे। मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज में कुल 23 विकेट लिए।
इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। इससे पहले इंग्लैंड ने लीड्स में पहले मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि भारत ने बर्मिंघम में जोरदार वापसी करते हुए दूसरा टेस्ट 336 रन से जीता था। लार्ड्स में तीसरे टेस्ट में मेजबान टीम ने 22 रन की रोमांचक जीत दर्ज की, जबकि मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा। इसके बाद भारत ने जो रूट और हैरी ब्रूक की शतकीय पारियों के बावजूद चौथी शाम चार विकेट चटकाकर जोरदार वापसी की और सीरीज के अंतिम दिन यादगार जीत दर्ज की।