डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात पर 25 प्रतिशत का शुल्क लगाने की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि भारत और रूस अपनी ‘मृत’ अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ गर्त में ले जा सकते हैं और उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
ट्रेड डील पर जारी चर्चाओं के बीच दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को चेतावनी दे दी है। साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्रंप को रूस से तेल खरीदने को लेकर दो टूक जवाब दिया है। हालांकि, जांच में इन दावों की सच्चाई सामने आई। अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।
वायरल पोस्ट में क्या
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर @Middle_Eastern0 नाम के वेरिफाइड हैंडल से भारतीय विदेश मंत्री को लेकर पोस्ट किया गया था। पोस्ट में दावा किया कि जयशंकर ने कहा, ‘हमारी अर्थव्यवस्था व्हाइट हाउस से नहीं चलेगी…। भारत में रूसी तेल का बहना जारी रहेगा।’
वहीं, @ChinainEnglis नाम के वेरिफाइड हैंडल की एक पोस्ट में दावा किया गया है कि ट्रंप ने कहा, ‘रूसी गैस खरीदकर भारत आग से खेल रहा है। अगर वो पीछे नहीं हटे, तो उनकी अर्थव्यवस्था कीमत चुकाएगी।’
क्या है सच्चाई
PIB यानी प्रेस इंफर्मेशन ब्यूरो की तरफ से इन दावों का खंडन किया गया है। PIB ने सोमवार को एक पोस्ट में बताया, ‘ना विदेश मंत्री और ना अमेरिका के राष्ट्रपति ने ऐसी टिप्पणियां की हैं। ऑनलाइन फैलाए जा रहे प्रोपेगैंडा से सतर्क रहें। गलत सूचना पर भरोसा ना करें। ऐसे किसी भी कंटेंट पर भरोसा करने या शेयर करने से पहले आधिकारिक सूत्रों से जानकारी लें।’
ट्रंप ने की थी भारत की आलोचना
ट्रंप ने भारत से आयात पर 25 प्रतिशत का शुल्क (टैरिफ) लगाने की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि भारत और रूस अपनी ‘मृत’ अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ गर्त में ले जा सकते हैं और उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। खास बात है कि 25 प्रतिशत टैरिफ के बाद रूसी तेल खरीदने के चलते भारत पर जुर्माना भी लगाया था।