एक दौर में इस शेयर की कीमत 730 रुपये के स्तर पर थी, जो 99 फीसदी से ज्यादा गिरकर 1 रुपये के स्तर पर आ गई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी आई और इसका भाव 4.32% बढ़कर 1.45 रुपये पर पहुंच गया।
Reliance Communications share: टेलीकॉम सेक्टर में दिग्गज कंपनी रह चुकी अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर ने बड़ा उतार-चढ़ाव देखा है। एक दौर में इस शेयर की कीमत 730 रुपये के स्तर पर थी, जो 99 फीसदी से ज्यादा गिरकर 1 रुपये के स्तर पर आ गई। हालांकि, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी आई और इसका भाव 4.32% बढ़कर 1.45 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि शेयर की पिछली क्लोजिंग 1.39 रुपये की थी। 28 जुलाई 2025 को शेयर की कीमत 1.33 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो था। पिछले साल अक्टूबर में शेयर 2.59 रुपये तक गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।
अनिल अंबानी से होने वाली है पूछताछ
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी के समूह की कंपनियों के खिलाफ दर्ज करोड़ों रुपये के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन मामले में उन्हें 5 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं, एजेंसी ने अनिल अंबानी को विदेश यात्रा करने से रोकने के लिए उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) भी जारी किया है।
एसबीआई ने दी थी राहत
जुलाई में भारतीय स्टेट बैंक ने बताया था कि रिलायंस कम्युनिकेशंस के ऋण खाते को धोखाधड़ी वाले खाते के रूप में वर्गीकृत का फैसला लिया है। बता दें कि रिलायंस कम्युनिकेशंस और उसकी अनुषंगी कंपनियों को बैंकों से कुल 31,580 करोड़ रुपये का कर्ज मिला था।
हाल ही में केनरा बैंक ने दी राहत
आपको बता दें कि बीते जुलाई महीने में केनरा बैंक ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस को बड़ी राहत दी थी। दरअसल, केनरा बैंक ने मुंबई हाईकोर्ट से कहा था कि उसने उद्योगपति अनिल अंबानी से जुड़ी एक कंपनी के ऋण खाते को ‘धोखाधड़ी’ वाला खाता घोषित करने का अपना आदेश वापस ले लिया है। यह ऋण खाता अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस से संबंधित है, जो दिवाला कार्यवाही से गुजर रही है। बैंक ने आठ नवंबर 2024 को ऋण खाते को ‘धोखाधड़ी’ वाले खाते के रूप में वर्गीकृत किया था।