एंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग बी.वी. ब्लॉक डील के जरिए वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) में अपनी पूरी 5.84% हिस्सेदारी बेच सकती है। आपको बता दें कि एंट ग्रुप को पहले एंट फाइनेंशियल के नाम से जाना जाता था। यह चीन के अलीबाबा समूह की कंपनी है।
Paytm Block deal: चीन के एंट ग्रुप की सहयोगी कंपनी एंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग बी.वी. ब्लॉक डील के जरिए वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) में अपनी पूरी 5.84% हिस्सेदारी बेच सकती है। फ्लोर प्राइस संभवतः 1,020 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो डील का आकार ₹3800 करोड़ आंका गया है। ईटी नाउ की रिपोर्ट के अनुसार यह कंपनी 3.72 करोड़ से ज्यादा शेयर जारी करेगी। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि सिटीग्रुप और गोल्डमैन सैक्स इस इश्यू के प्लेसमेंट एजेंट हैं।
मई में भी बेची हिस्सेदारी
इससे पहले मई महीने में एंट ग्रुप ने वन97 कम्युनिकेशंस में 4 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,103 करोड़ रुपये में बेच दी। जैक मा के एंट ग्रुप ने अपने सहयोगी एंटफिन नीदरलैंड होल्डिंग बी वी के माध्यम से दो अलग-अलग बल्क डील के माध्यम से वन97 कम्युनिकेशंस में 2.55 करोड़ से अधिक शेयर यानी चार प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। शेयरों का सैटलमेंट 823.30-826.04 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया गया। इस प्रकार, कुल डील 2,103.74 करोड़ रुपये का रहा।
आपको बता दें कि एंट ग्रुप को पहले एंट फाइनेंशियल के नाम से जाना जाता था। यह चीन के अलीबाबा समूह की कंपनी है। इस ट्रांजैक्शन के बाद एंटफिन नीदरलैंड होल्डिंग की पेटीएम में हिस्सेदारी 9.85 प्रतिशत से घटकर 5.85 प्रतिशत रह गई।
शेयर की कीमत
सप्ताह के पहले दिन सोमवार को पेटीएम के शेयर बीएसई पर 1078.30 रुपये पर बंद हुए। इस शेयर के 52 हफ्ते का लो 481.75 रुपये है। जुलाई 2025 में शेयर 1,128 रुपये पर के स्तर पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। बता दें कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पेटीएम 122.5 करोड़ रुपये का अपना पहला नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 840 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व लगभग 28 प्रतिशत बढ़कर 1,917.5 करोड़ रुपये हो गया। अप्रैल-जून, 2024 की तिमाही में इसका राजस्व 1,501.6 करोड़ रुपये रहा था।