अडानी इन्फ्रा ने 4 अगस्त को ओपन मार्केट डील के जरिए पीएसपी प्रोजेक्ट्स में अतिरिक्त 21.83 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इस बीच, पीएसपी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में सोमवार को बड़ी गिरावट देखी गई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यह शेयर 15.52% टूटकर 641.60 रुपये पर बंद हुए।
गौतम अडानी की अडानी एंटरप्राइजेज के स्वामित्व वाली अडानी इन्फ्रा (इंडिया) ने बड़ी डील की है। कंपनी ने 4 अगस्त को ओपन मार्केट डील के जरिए पीएसपी प्रोजेक्ट्स में अतिरिक्त 21.83 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है। अडानी इन्फ्रा ने पीएसपी में 640 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 86.55 लाख शेयर खरीदे हैं, जिनकी कुल कीमत 553.92 करोड़ रुपये है। यह 21.83 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।
शेयर मे आई बड़ी गिरावट
इस खबर के बीच पीएसपी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में सोमवार को बड़ी गिरावट देखी गई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यह शेयर 15.52% टूटकर 641.60 रुपये पर बंद हुए। शेयर का ट्रेडिंग रेंज 721.90 रुपये से 626.60 रुपये के बीच है। अक्टूबर 2024 में शेयर की कीमत 566.50 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का हाई 842.50 रुपये है। इस शेयर में यह गिरावट ऐसे समय में आई जब बाजार में बड़ा उछाल आया।
किसने बेची हिस्सेदारी
पीएसपी प्रोजेक्ट्स के प्रमोटर प्रहलादभाई शिवरामभाई पटेल डील में सेलर थे। उन्होंने बीएसई पर 640.01 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 91 लाख शेयर या 22.95 प्रतिशत हिस्सेदारी और एनएसई पर 625 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 6 लाख शेयर बेचे। इस पूरी हिस्सेदारी बिक्री का प्राइस 619.9 करोड़ रुपये है। जून 2025 तक प्रहलादभाई पटेल के 47.76 प्रतिशत शेयरों सहित पीएसपी परियोजनाओं में प्रमोटर्स की 60.14 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वहीं, अडानी (इंफ्रा) की कंपनी में 11.32 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो पीएसपी प्रोजेक्ट्स में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 60.14 फीसदी है। पब्लिक शेयरहोल्डिंग 39.86 फीसदी की है। पब्लिक शेयरहोल्डिंग में अडानी इन्फ्रा भी शामिल है। वहीं, मधुकेला अग्रवाल के पास 2.27 फीसदी शेयर या 9,00,000 शेयर हैं। अडानी इन्फ्रा की शेयरहोल्डिंग 33.15 फीसदी हो गई है। वहीं, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल हाउसिंग ऑपर्च्युनिटीज फंड के पास 1.78 शेयर या 7,06,439 हिस्सेदारी है।