सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स के शेयर सोमवार को 20% उछलकर 527.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सारदा एनर्जी का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़ा है। कंपनी को पहली तिमाही में 434.36 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है।
सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स के शेयरों में सोमवार को तूफानी तेजी आई है। सारदा एनर्जी के शेयर सोमवार को 20 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 527.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के जबरदस्त नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल आया है। पहली तिमाही में सारदा एनर्जी का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़ा है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 565.55 रुपये है। वहीं, सारदा एनर्जी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 244.75 रुपये है।
118% से ज्यादा बढ़ा सारदा एनर्जी का प्रॉफिट
सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 118.53 पर्सेंट बढ़कर 434.36 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का प्रॉफिट 198.76 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में सारदा एनर्जी की सेल्स सालाना आधार पर 77.86 पर्सेंट बढ़कर 1625.50 करोड़ रुपये रही है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी की सेल्स 913.91 करोड़ रुपये थी। पहली तिमाही में कंपनी का इबिट्डा बढ़कर 617 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 261 करोड़ रुपये था। पहली तिमाही में कंपनी का मार्जिन बढ़कर 37.8 पर्सेंट पहुंच गया है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 28.1 पर्सेंट था।
5 साल में 2500% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड (Sarda Energy) के शेयर पांच साल में 2500 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। सारदा एनर्जी के शेयर 7 अगस्त 2020 को 19.81 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 4 अगस्त 2025 को 527.10 रुपये पर जा पहुंचे हैं। अगर पिछले चार साल की बात करें तो सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स के शेयरों में 565 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। पिछले दो साल में सारदा एनर्जी के शेयरों में 165 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 110 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।