होम देश two abvp leaders arrested in balasore immolation case बालासोर आत्मदाह मामले में दो ABVP नेता गिरफ्तार, छात्रा को उकसाने का आरोप, India News in Hindi

two abvp leaders arrested in balasore immolation case बालासोर आत्मदाह मामले में दो ABVP नेता गिरफ्तार, छात्रा को उकसाने का आरोप, India News in Hindi

द्वारा

बालासोर में एफएम कॉलेज में छात्रा के आत्मदाह मामले में एबीवीपी के दो नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। उनपर छात्रा को आत्मदाह के लिए उकसाने करने का आरोप है। 

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Aug 2025 09:00 AM

ओडिशा के बालासोर स्थित फकीर मोहन कॉलेज में 20 वर्षीय छात्रा को आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में एबीवीपी के दो नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। छात्रा ने अपने विभागाध्यक्ष के खिलाफ ही यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। इसके बाद छात्रा ने खुद को आग लगा ली। 95 फीसदी से ज्यादा जलने की वजह से छात्रा की मौत हो गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘गिरफ्तार किए गए लोगों में कॉलेज की छात्रा ज्योति प्रकाश बिस्वाल शामिल है जो उक्त छात्रा को बचाने के प्रयास में झुलस गई थी। इसके अलावा छात्र संगठन की राज्य इकाई के संयुक्त सचिव शुभ्रा संबैत नायक को गिरफ्तार किया गया है।’बिस्वाल को हाल ही में कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।

जानकारी के मुताबिक छात्रा जब दिक्कतों का सामना कर रही थी, तभी कुछ छात्रों ने उसे उकसाया। यह भी बताया जा रहा है कि उन स्टूडेंट्स ने आत्मदाह के प्रयास में छात्रा की मदद भी की थी। अधिकारी ने बताया कि उन्हें रविवार देर रात उनके घरों से गिरफ्तार किया गया। इससे पहले, कॉलेज में सहायक प्रोफेसर समीरा कुमार साहू और संस्थान के पूर्व प्राचार्य दिलीप घोष को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था।

यूजीसी की टीम ने भी कॉलेज के प्रिंसिपल और आंतरिक शिकायत समिति से पूछताछ की थी। आईसीसी ने रिपोर्ट में कहा था कि यौन उत्पीड़न के आरोपों का कोई सबूत नहीं मिला। उच्च शिक्षा विभाग की फैक्ट फाइंडिंग टीम भी मामले की स्वतंत्र जांच में लगी हुई है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया