डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में भारी चूक हुई है. ट्रंप के गोल्फ क्लब के ऊपर एक प्लेन पहुंचा. फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने रविवार को न्यू जर्सी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गोल्फ क्लब के पास प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में एक प्लेन देखा. जो एयर स्पेस में घुसने की कोशिश कर रहा था. जिसे रोक लिया गया.
उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) के एक बयान के अनुसार, यह घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 12:50 बजे हुई. जिस वक्त गोल्फ क्लब के ऊपर विमान पहुंचा, तब ट्रंप गोल्फ कल्ब में मौजूद थे. इसी के बाद कई अमेरिकी फाइटर जेट्स ने प्लेन को खदेड़ा. प्लेन के ऊपर फाइटर जेट्स ने फ़्लेयर्स दागे. NOTAM जारी होने के बाद भी सिविलियन प्लेन पहुंचा था.
NORAD ने लिया एक्शन
जब भी राष्ट्रपति मौजूद हों, ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब के आसपास के हवाई क्षेत्र पर 30 समुद्री मील के दायरे का प्रतिबंध लागू होता है. उल्लंघन होने पर NORAD की रक्षा प्रणाली फौरन एक्शन लेती है. ऐसा ही एक्शन रविवार को भी लिया गया और प्लेन को रोक लिया गया.
पहले भी घुसा प्लेन
ऐसा दूसरी बार हुआ है. इससे पहले भी पिछले महीने भी ट्रंप के गोल्फ कल्ब में रहने के दौरान प्लेन घुस आया था. ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए पदभार ग्रहण करने के बाद से प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र का उल्लंघन काफी ज्यादा सामने आरहा है. जुलाई में, NORAD ने बेडमिंस्टर के ऊपर एक ही दिन में पांच अलग-अलग विमानों को रोका था. इसी तरह की एक घटना मार्च में फ्लोरिडा में ट्रंप के लग्जरी रिसॉर्ट क्लब और निवास, मार-ए-लागो के पास हुई थी.
इन मामलों के सामने आने के बाद अमेरिकी वायुसेना ने नागरिक पायलटों से सभी उड़ान प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा. साथ ही इस बात पर भी जोर दिया है कि इस तरह प्रतिबंधित एयर स्पेस में घुसने पर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने पड़ सकते हैं.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर इससे पहले भी जानलेवा हमले हो चुके हैं. पिछले साल ट्रंप पर चुनावी रैली के दौरान हमला हुआ था. पेंसिल्वेनिया में एक रैली में डोनाल्ड ट्रंप को गोली मारी गई थी.