Shibu Soren Long Live Slogan in Jharkhand Assembly| रांची, सतीश सिंह : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद सोमवार को विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गयी. सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही ‘शिबू सोरेन अमर रहे’ के नारे लगे. सबसे पहले विधायक प्रदीप यादव ने शिबू सोरेन अमर रहे के नारे लगाये. इसके बाद सत्ता पक्ष के अलावे कई विधायकों ने अपने सीट पर खड़े होकर शिबू सोरेन अमर रहे के नारे लगाये.
स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने पढ़ा शोक संदेश
स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने अपने शोक संदेश में कहा कि आज का ये दिन हम सभी के लिए अत्यंत दुख और शोक का दिन है. झारखंड के महान नेता, मार्गदर्शक, झारखंड आंदोलन के पुरोधा, पूर्व सीएम, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद गुरुजी शिबू सोरेन का सोमवार की सुबह स्वर्गवास हो गया.
इसे भी पढ़ें : दिशोम गुरु शिबू सोरेन नहीं रहे, 81 साल की उम्र में हुआ निधन, झारखंड में शोक की लहर
इसे भी पढ़ें : समाज सुधारक से सांसद, विधायक, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री, ऐसी रही शिबू सोरेन की जीवन यात्रा
शिबू सोरेन का नहीं रहना संपूर्ण भारत के लिए क्षति
रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड के वंचित समाज को अंधकार से निकालकर हक-हुकूक के प्रकाश से उज्ज्वल करने वाले शिबू सोरेन का नहीं रहना झारखंड ही नहीं, संपूर्ण भारत के लिए अपूरणीय क्षति है. राजनीतिक और सामाजिक जगत में अन्याय के खिलाफ प्रतिवाद के लिए वे जाने जाते थे. हम बहुत दुखित हैं कि बाबा नहीं रहे.
शिबू सोरेन से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
1 से 7 अगस्त तक चलना था विधानसभा का मानसून सत्र
इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी. सोमवार को सदन की कार्यवाही 11:07 बजे शुरू हुई थी. विधानसभा का मानसून सत्र 1 अगस्त से 7 अगस्त तक आहूत किया गया था.
इसे भी पढ़ें
Shibu Soren Death Live Updates: शिबू सोरेन के निधन के बाद पूरे झारखंड में शोक की लहर, हर कोई दे रहा श्रद्धांजलि
Shibu Soren Death Reason: शिबू सोरेन के निधन की वजह क्या रही? कौन सी बीमारियां थीं गुरुजी की?
आदिवासियों के सबसे बड़े नेता शिबू सोरेन की प्रेरणा देने वाली 5 कहानियां
टुंडी के लोगों को जागृत करने के बाद संताल परगना शिफ्ट हो गये गुरुजी