होम बिज़नेस Delhivery ltd share jumps 6 percent after q1 result announced check details here इस कंपनी के Q1 रिजल्ट से निवेशक गदगद, आज 6% चढ़ा स्टॉक, 52 वीक हाई पर भाव, Business Hindi News

Delhivery ltd share jumps 6 percent after q1 result announced check details here इस कंपनी के Q1 रिजल्ट से निवेशक गदगद, आज 6% चढ़ा स्टॉक, 52 वीक हाई पर भाव, Business Hindi News

द्वारा

इस समय निवेशक कंपनियों के तिमाही नतीजों के हिसाब से फैसला कर रहे हैं। जिन कंपनियों ने जून तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है उनके शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। डेल्‍हीवेरी लिमिटेड (Delhivery ltd) के शेयरों में मजबूत तिमाही नतीजे के बाद आज तेजी देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Aug 2025 11:23 AM

इस समय निवेशक कंपनियों के तिमाही नतीजों के हिसाब से फैसला कर रहे हैं। जिन कंपनियों ने जून तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है उनके शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। डेल्‍हीवेरी लिमिटेड (Delhivery ltd) के शेयरों में मजबूत तिमाही नतीजे के बाद आज तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में 6 प्रतिशत से अधिक चढ़ गए हैं। बता दें, कंपनी ने दी जानकारी में बताया है कि नेट प्रॉफिट 68.5 प्रतिशत बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें:800% से अधिक का रिटर्न, अब टुकड़ों में बंटेगा टाटा का यह मल्टीबैगर स्टॉक!

कितना हुआ नेट प्रॉफिट

डेल्‍हीवेरी लिमिटेड ने बीते हफ्ते तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। कंपनी की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि अप्रैल से जून के दौरान कुल नेट प्रॉफिट 91 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का ऑपरेटिंग रेवन्यू 5.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद 2294 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का पार्सल सेगमेंट सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़ा है।

52 वीक हाई पर है भाव

बीएसई में सोमवार को डेल्‍हीवेरी लिमिटेड लिमिटेड के शेयर बढ़त के साथ 443.90 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 457.30 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह कंपनी का 52 वीक हाई है। बता दें, डेल्‍हीवेरी लिमिटेड का 52 वीक लो लेवल 236.80 रुपये है। इस कंपनी का मार्केट कैप 34,104.32 करोड़ रुपये का है।

ये भी पढ़ें:6 कंपनियों का IPO आज से हो रहा है ओपन, यहां चेक करें प्राइस बैंड

बीते एक महीने के दौरान डेल्‍हीवेरी लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 16 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 3 महीने में स्टॉक 48 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। हालांकि, बीते एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 10 प्रतिशत चढ़ा है।

बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी में पब्लिक की हिस्सेदारी 100 प्रतिशत है। बीते 3 तिमाही के दौरान कंपनी के शेयरहोल्डिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया