बीते महीने देशभर में गाड़ियों की खुदरा बिक्री मामूली 2.95 प्रतिशत बढ़कर 22,87,952 यूनिट दर्ज की गई। फाडा ने खबर दी कि दोपहिया, तिपहिया, यात्री वाहन और ट्रैक्टर बिक्री में बढ़ोतरी हुई। निवेशकों की चिंता कम हो गई और ग्राहकों ने त्योहारों में भरपूर खरीदारी की। टू व्हीलर्स और यात्री वाहनों की बिक्री में भी वृद्धि हुई।
ट्रैक्टर बिक्री 7.56 प्रतिशत बढ़ी और तिपहिया की खुदरा बिक्री 24.51 प्रतिशत बढ़ी। फाडा ने अप्रैल महीने की बिक्री के आंकड़े जारी किए।