सोनम रघुवंशी मामले में विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि लड़की ने बहुत गलत किया, फांसी हो, उम्रकैद हो, सबकुछ ठीक है, लेकिन दूसरा एंगल यह है कि वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी, इसलिए हत्या की।
इंदौर की रहने वाली सोनम रघुवंशी ने हनीमून के दौरान अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कर दी थी, जिसके बाद अब वह जेल की सलाखों के पीछे है। इस मामले ने कुछ महीनों तक काफी सुर्खियां बंटोरी। अब राजा मर्डरकेस में जाने-माने टीचर विकास दिव्यकीर्ति ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सोनम ने यह सबकुछ विधवा होने के लिए किया, ताकि वह अपने प्रेमी से शादी कर पाती। समाज को जाति को दरकिनार कर इच्छा का सम्मान करना चाहिए था।
विकास दिव्यकीर्ति ने इस मामले में कहा, ”लड़की ने बहुत गलत किया, फांसी हो, उम्रकैद हो, सबकुछ ठीक है, लेकिन दूसरा एंगल यह है कि वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी, इसलिए हत्या की। अगर वह यूरोप में होती तो शादी हो गई होती, क्योंकि वहां शादी लोग खुद करते हैं, परिवार वाले नहीं। यहां शादी करने के लिए पैरेंट्स की सहमति जरूरत होती है। हो सकता हो कि परिवार ने नहीं माना हो। एक जगह मैंने यह सुना कि उसने अपने प्रेमी से कहा कि मुझे ऐस शादी की परमीशन नहीं मिलेगी, लेकिन अगर विधवा हो गई तो इजाजत मिल जाएगी। अगर एक को दूसरे से प्रेम है तो ऐसी क्या समाजिकता है कि आप हत्याएं करवा देंगे।
उन्होंने आगे कहा कि उसे पता है कि मेरे पिता मानेंगे नहीं, क्योंकि वे हार्ट पेशेंट हैं, लेकिन जब मैं कहूंगी विधवा हूं तो वे मान जाएंगे। अब उसे इसलिए शादी करनी है कि वह विधवा हो जाए। उसके दिमाग में एक ही बात है कि वह किसी तरह विधवा हो जाए। पत्नी को चिंता है कि उसे फिजिकल रिलेशन बनाना ही नहीं है, इसलिए वह कहती है कि मन्नत मांगी है उसके पूरे होने के बाद ही फिजिकली जुड़ेंगे। कोई अपराध इसलिए करता है, क्योंकि उसे पता होता है कि वह बच जाएगा। ये इतने मासूम होते हैं कि ये भी पता नहीं कि पुलिस के पास पकड़ने के कितने उताय हैं।
उन्होंने आगे कहा, ”सुनसान इलाके में सिर्फ चार या पांच फोन ही चल रहे हैं, पुलिस को वहां पकड़ना मुश्किल होता है, जहां हजारों फोन एक जगह में होते हैं, लेकिन इस मामले में एक जगह पर सिर्फ चार पांच फोन ही थे। ऐसे में पुलिस को पकड़ना मुश्किल नहीं था, क्योंकि एक मरा है तो बाकी ने उस मारा है। ऐसे में पकड़ना बहुत आसान था। इसमें मूल सवाल यह है कि समाज को इतना ओपन होना चाहिए कि दो लोग आपस में शादी करना चाहते हैं तो थोड़ी बहुत जाति को दरकिनार करके उनकी इच्छा का सम्मान करें। इसलिए आमतौर पर हत्या उस महिला ने अपने दोस्त और तीन लोगों के साथ मिलकर की है, जो भी होगा फांसी या उम्रकैद वो होगी।”