होम झारखंड कांवड़िए बच्चों ने किया महाकाल का जलाभिषेक, शहर में गूंजे शिव भजन

कांवड़िए बच्चों ने किया महाकाल का जलाभिषेक, शहर में गूंजे शिव भजन

द्वारा

शिव-पार्वती की झांकी रहा आकर्षण का केंद्र

रांची. श्री शिव बारात आयोजन महासमिति की ओर से रविवार को रामबिलास पेट्रोल पंप के सामने हरि ओम मंदिर से शिव-पार्वती की झांकी के साथ बाल कांवड़ यात्रा निकाली गयी. कृष्णा नगर कॉलोनी के विभिन्न चौक-चौराहों से होकर गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा और श्री राधाकृष्ण मंदिर पहुंची. दोनों कमेटियों द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया और प्रसाद वितरण किया गया. श्री दुर्गा जागरण मंडली के पवन मनुजा और ज्योति अरोड़ा व सुरजीत मुंजाल ने पूरे रास्ते भर ओम नमः शिवाय…, चल रे कांवड़िया शिव के धाम…, जैसे कई भजन गाकर श्रद्धालुओं को खूब झूमाया और वातावरण को शिवमय कर दिया. पहाड़ी मंदिर के नीचे स्थित महाकाल मंदिर पहुंच कर बाल कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया और यात्रा का समापन हुआ. कांवड़ यात्रा में शामिल बच्चों को समिति की ओर से कांवड़, कलश, गेरुआ वस्त्र, पट्टा, नाश्ते का पैकेट, बिस्किट, पानी की बोतल व खिलौना दिया गया. मौके पर रमेश सिंह, शंकर दुबे, अशोक यादव, दिलीप गुप्ता, गुलशन मिढ़ा, राजू काठपाल, जीतू अरोड़ा, अरुण जसूजा, नरेश मक्कड़, राजू सिन्हा, भोलू सिंह, सुनील जसूजा, पिया बर्मन, आशा मक्कड़, हर्षिता जसुजा, भारती काठपाल समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया