होम बिज़नेस Power company JP Power Stock down from 150 rupees to 20 rupees now new update ₹150 से टूटकर ₹20 आया यह पावर शेयर,अब सामने आया नया अपडेट, फोकस में रहेंगे शेयर, Business Hindi News

Power company JP Power Stock down from 150 rupees to 20 rupees now new update ₹150 से टूटकर ₹20 आया यह पावर शेयर,अब सामने आया नया अपडेट, फोकस में रहेंगे शेयर, Business Hindi News

द्वारा

पावर कंपनी के शेयर महीनेभर में 10% तक टूट गए। इस साल अब तक यह शेयर 12% तक चढ़ा है। सालभर में इसमें 8% तक की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 27.62 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 12.35 रुपये है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Aug 2025 07:09 PM

JP Power Stock: जयप्रकाश पावर वेंचर्स (जेपीवीएल) के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को करीबन 4% तक टूटकर 20.20 रुपये पर आ गए थे। अब कंपनी से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, खबर है कि जयप्रकाश पावर वेंचर्स के लेंडर लिस्टेड पावर कंपनी में अपने ₹3,800 करोड़ मूल्य के निवेश को बेचने पर विचार कर रहे हैं। बता दें कि कभी इस शेयर की कीमत 150 रुपये तक चली गई थी। हालांकि, बाद में लगातार गिरावट से निवेशकों को तगड़ा नुकसान हुआ।

क्या है डिटेल

ईटी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जयप्रकाश पावर के ऋणदाता इस सूचीबद्ध बिजली कंपनी में अपने ₹3,800 करोड़ मूल्य के निवेश को बेचने पर विचार कर रहे हैं। ऋण पुनर्गठन के दौरान दिए गए अग्रिम धन के बदले ऋणदाताओं को यह इक्विटी प्राप्त हुई है। लेंडर्स की योजना से अवगत लोगों ने बताया कि पिछले सप्ताहांत जेपीवीएल की ऋणदाताओं की समिति की बैठक में इस योजना पर चर्चा की गई थी। जेपीवीएल का मार्केट कैप ₹14,686 करोड़ है। यह अपनी मूल कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स (जेएएल) के विपरीत, जो दिवालियेपन की कार्यवाही से गुजर रही है, लाभदायक है। बता दें कि एक बयान के मुताबिक, कम आय के कारण मार्च 2025 तिमाही के लिए उसका शुद्ध लाभ 73% से ज़्यादा घटकर ₹155.67 करोड़ रह गया। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च अवधि में उसे ₹588.79 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी के शेयरों के हाल

बता दें कि जेपी पावर के शेयर महीनेभर में 10% तक टूट गए। इस साल अब तक यह शेयर 12% तक चढ़ा है। सालभर में इसमें 8% तक की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 27.62 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 12.35 रुपये है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया