प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रविवार को बताया कि उसने एक्सिस म्यूचुअल फंड के शेयर डील में ‘फ्रंट-रनिंग’ कर निवेशकों को धोखा देने के आरोप में इसके पूर्व फंड प्रबंधन विरजेश जोशी को एंटी मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत गिरफ्तार किया है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रविवार को बताया कि उसने एक्सिस म्यूचुअल फंड के शेयर डील में ‘फ्रंट-रनिंग’ कर निवेशकों को धोखा देने के आरोप में इसके पूर्व फंड प्रबंधन विरजेश जोशी को एंटी मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने बताया कि विशेष मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत ने जोशी को आठ अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है। जोशी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले ईडी ने शुक्रवार को इस मामले में कई शहरों में तलाशी ली थी।
क्या है डिटेल
‘फ्रंट-रनिंग’ शेयर बाजार में एक अनैतिक और अवैध गतिविधि है, जिसमें ब्रोकर या कारोबारी बाजार में होने वाले किसी बड़े सौदे की अग्रिम जानकारी हासिल करके उसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करते हैं। इससे दूसरे निवेशकों को नुकसान होता है। ईडी इस मामले की जांच विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के नागरिक प्रावधानों के तहत कर रहा है। आयकर विभाग ने 2022 में इस मामले में छापे मारे थे।
क्या है मामला?
मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला मुंबई पुलिस की दिसंबर 2024 की एक प्राथमिकी से जुड़ा है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि जोशी ने एक्सिस म्यूचुअल फंड की ओर से किए जाने वाले सौदों की गोपनीय जानकारी का गलत इस्तेमाल किया, ताकि शेयरों में पहले से ही कारोबार करके भारी अवैध लाभ कमाया जा सके।
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने किया बड़ा ऐलान
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने शनिवार, 2 अगस्त को एक महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की। इसमें वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला और उसके टाॅप अधिकारी का इस्तीफा शामिल है। 2 अगस्त, 2025 से प्रभावी, जतुल आनंद, जो वर्तमान में फंक्शन हेड हैं, को कार्यकारी निदेशक (बोर्ड के अलावा अन्य सदस्य) नियुक्त किया गया है। वह बिक्री, लोन, प्रोडक्ट्स और संग्रहण सहित प्रमुख और उभरते कारोबार सेगमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनके साथ, वल्ली सेकर को मुख्य व्यवसाय अधिकारी – अफोर्डेबल बिजनेस नियुक्त किया गया है। वह अफोर्डेबल बिजनेस वर्टिकल का नेतृत्व करेंगी और उन्हीं मुख्य परिचालन क्षेत्रों को कवर करेंगी।